“ऐसे माई बनबू…” डिलीवरी के वक्त सास का हैरान करने वाला बर्ताव, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:41 PM (IST)
नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक निजी अस्पताल से सामने आए वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वीडियो में दिखाया गया है कि लेबर रूम में डिलीवरी के दौरान एक बहू दर्द से तड़प रही है और उसी वक्त उसकी सास का बर्ताव देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नाज़ फातिमा (@drnaazfatima) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद इस पर जमकर बहस छिड़ गई।
डिलीवरी रूम का चौंकाने वाला नज़ारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से गुजर रही है। उसका पति उसका हाथ थामे उसे दिलासा देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तभी सास गुस्से में आकर बहू को झिड़क देती है। वह कहती है “छोड़ो उनका हाथ!” और जब एक रिश्तेदार कारण पूछता है तो सास कहती है “मुंह बंद करो एकदम, मार दें मुंह पे हम? गला दबा दें तो आवाज ना निकले।” इतना ही नहीं, सास दर्द में कराहती बहू पर नाराज़ होती दिखती है और कहती है कि वह सिजेरियन नहीं बल्कि नॉर्मल डिलीवरी ही करवाए। जबकि परिवार के अन्य सदस्य डॉक्टर की सलाह पर सिजेरियन की बात कर रहे थे।
डॉक्टर का बयान: “इस वक्त प्यार जरूरी होता है, डांट नहीं”
वीडियो शेयर करते हुए डॉक्टर नाज़ फातिमा ने लिखा “अब समझ आया कि मैं डिलीवरी में सास को क्यों नहीं रखती और हसबैंड को क्यों रखती हूं।” उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान महिला को भावनात्मक सहारे और प्यार की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, न कि ताने या डराने की। उन्होंने कैप्शन में लिखा “इस टाइम पे प्यार से बात करना होता है।”
“मजाक था या अमानवीयता?”
बाद में वीडियो पर यह टेक्स्ट भी दिखाया गया कि यह एक “प्रैंक” था जो उलटा पड़ गया, लेकिन दर्शकों को सास का व्यवहार किसी मजाक जैसा नहीं लगा। कई लोगों ने कहा कि बहू की मुस्कान मजबूरी और दर्द की थी, हंसी की नहीं।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सास के इस बर्ताव की जमकर निंदा की। एक यूजर ने लिखा “गर्भवती महिला का अपमान होते देखना बेहद दुखद है। ऐसे वक्त में कोई इंसान अगर कुछ नहीं कहता, तो वह भी दोषी है।” दूसरे यूजर ने कहा “यहां सबसे बड़ी गलती पति की है, जो अपनी पत्नी के लिए आवाज नहीं उठा सका।” कुछ लोगों ने इसे पितृसत्तात्मक सोच का नतीजा बताया “ऐसी महिलाएं खुद अत्याचार झेलकर बड़ी होती हैं और वही व्यवहार अगली पीढ़ी के साथ दोहराती हैं।”
क्या यह 'टफ लव' है या सीधा दुर्व्यवहार?
कुछ लोगों ने सास के व्यवहार को “टफ लव” यानी कठोर प्रेम बताया, कहते हुए कि यह भारतीय परंपरा का हिस्सा है, लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
डिलीवरी के दौरान किसी महिला को डराना या नीचा दिखाना न केवल मानसिक अत्याचार है बल्कि मानवता के खिलाफ भी है।
समाज के लिए सीख
यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान की कमी अब भी हमारे समाज में मौजूद है। डिलीवरी का समय किसी भी महिला के जीवन का सबसे कठिन पल होता है, और ऐसे में परिवार का प्यार, सहयोग और सकारात्मक माहौल ही उसकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है।
आपका क्या मानना है?
क्या यह सच में मजाक था या सीधे तौर पर मानसिक प्रताड़ना? bअपनी राय नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

