प्रशांत तमांग के अंतिम संस्कार में पत्नी और नन्ही बच्ची का दर्द देख भावुक हुए लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 11:43 AM (IST)

नारी डेस्क: ‘इंडियन आइडल’ के विजेता और मशहूर गायक-अभिनेता प्रशांत तमांग के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। खासकर उनके परिवार पर जो बीत रही है, उसका दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी मार्था एले और नन्ही बेटी के भावुक दृश्य लोगों का दिल छू गए।

अंतिम विदाई में टूट पड़ा परिवार

दार्जिलिंग के चौरस्ता इलाके में प्रशांत तमांग को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी मार्था एले अपनी छोटी बेटी के साथ वहां मौजूद थीं। पार्थिव शरीर के सामने खड़ा परिवार फूट-फूट कर रो रहा था। लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को उनकी मासूम बेटी की हालत ने भावुक कर दिया, जिसकी आंखों में पिता को खोने का दर्द साफ नजर आ रहा था। इस पल के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिन्हें देखकर हर कोई भावुक हो गया।

11 जनवरी को हुआ था निधन

प्रशांत तमांग का 11 जनवरी को दिल्ली में 43 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके अचानक चले जाने से संगीत और मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। दार्जिलिंग, जहां वे बेहद लोकप्रिय थे, वहां पूरा शहर शोक में डूबा हुआ है।बागडोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग तक उमड़ा जनसैलाब प्रशांत का पार्थिव शरीर पहले बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया, जहां परिवार, दोस्त और बड़ी संख्या में फैंस उन्हें आखिरी बार देखने पहुंचे। इसके बाद शव को दार्जिलिंग ले जाया गया। रास्ते भर लोग हाथ जोड़कर और नम आंखों से अपने प्रिय कलाकार को श्रद्धांजलि देते नजर आए।

ये भी पढ़ें:  आखिर क्यों मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार? जानिए इसका इतिहास, महत्व और परंपराएं

पत्नी मार्था एले ने क्या कहा

एएनआई से बात करते हुए प्रशांत की पत्नी मार्था एले ने बताया कि उनकी मौत स्वाभाविक थी और वह नींद में ही दुनिया छोड़ गए। उन्होंने लोगों के प्यार के लिए आभार जताते हुए कहा,
“मुझे दुनिया भर से फोन आ रहे हैं। जान-पहचान वाले और अनजान सभी लोग मुझे फूल भेज रहे हैं। लोग अस्पताल और घर के बाहर खड़े हैं ताकि उन्हें आखिरी बार देख सकें। यह मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला है। कृपया उन्हें उसी प्यार से याद करें, जैसे आप पहले करते थे। वे एक महान इंसान और महान आत्मा थे।”

प्रशांत तमांग का करियर

दार्जिलिंग के रहने वाले प्रशांत तमांग ने अपने करियर की शुरुआत पश्चिम बंगाल पुलिस ऑर्केस्ट्रा से की थी। साल 2007 में उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ जीतकर देशभर में पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और नेपाली फिल्मों से शुरुआत की। उन्होंने ‘गोरखा पलटन’, ‘निशानी’ समेत कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में वह हिंदी प्रोजेक्ट्स में भी नजर आए, जिनमें ‘पाताल लोक सीजन 2’ शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी दिखाई देने वाले थे।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static