जिम में गर्दन पर गिरी 270 किलो की रॉड, एक झटके में चली गई महिला पावरलिफ्टर की जान

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 11:17 AM (IST)

नारी डेस्क: लाखाें लोगों को प्रेरित करने वाली महिला पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। एक गलती ने उनका सब बर्बाद कर दिया। राजस्थान के बीकानेर जिले में अभ्यास के दौरान 270 किलोग्राम की रॉड गर्दन पर गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का पूरा वीडियो सामने आया है।

PunjabKesari
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी की गर्दन उस समय टूट गई जब 270 किलोग्राम की रॉड उसके ऊपर गिर गई। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रेनर जिम में यष्टिका से वजन उठवा रहा था। यष्टिका 270 किलो वेट उठाने की कोशिश कर रही थी। एक बार वह सफल भी हो गई और दूसरी बार फिर से प्रेक्टिस कर रही थी। इसी दौरान उसका बेलेंस बिगड़ा और वह पीछे की ओर गिरने लगी। कोच ने भी मदद करने की कोशिश की लेकिन वे भी संभाल नहीं पाए और 270 किलो का पूरा वजन यष्टिका की गर्दन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari
यष्टिका ने पिछले साल गोवा में नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में सब-जूनियर 84 किग्रा और उससे अधिक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। स्कूली दिनों में ही उसने खेलों की दुनिया में अपना और अपने देश का नाम रोशन करने की ठान ली। वह सुबह शाम दोनों वक्त वह वेट लिफ्टिंग की प्रेक्सिस करती थी।  घटना के वक्त उनका पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए गया था पर यष्टिका ने प्रैक्टिस के चलते जाने से इंकार कर दिया था। परिवार वाले इस बात को लेकर खुद को कोस रहे हैं कि काश  शादी में शामिल होने चली जाती तो उसकी जान बच सकती थी। यष्टिका की तीन बहनें हैं। उनकी एक और बहन वेटलिफ्टिंग करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static