Pooja Hedge के सामने अनिल कपूर ने किया कुछ ऐसा की दंग रह गए यूजर्स, बोले 'वो उन्हें...'
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 10:57 AM (IST)
एक अवार्ड शो में अनिल कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया की लोग वाह-वाही करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े जब पैपराजी से बात कर रहीं थी तो अनिल पीछे से चुपचाप निकल गए। एक्टर की इस अंदाज से इतना तो साफ है वो पूजा को मिल रहे अटेंशन (attention)को छीनना नहीं चाहते थे। यहां तक कि जब पूजा भी एक्टर की तरफ देखने की लिए मुड़ी तो वह चुपचाप फ्रेम से दूर चले गए।
सोशल मीडिया में मिल रहा है मजेदार रिएक्शन
इस वाक्या का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मेरी मम्मी का क्रश'।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो उन्हें उनका पल एंजॉय करने देना चाहते हैं। वैसे भी वो ये सब से पक चुके हैं'।
वहीं एक अन्य ने लिखा, 'अनिल कपूर सबसे हैंडसम और फिट पर्सनैलिटी हैं, जो हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं'।
आपको बता दें कि अनिल कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में उन्होनें लाजवाब काम किया है जिसको क्रिटिक्स और फैंस की जमकर तारीफ मिल रही है।