लड़ाकू विमान हादसे ने तबाह किया हंसता- खेलता परिवार, 1 महीने पहले ही पिता बने थे शहीद IAF पायलट

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:09 PM (IST)

नारी डेस्क:  राजस्थान का चूरू कल एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। यहां एक जगुआर लड़ाकू जेट विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों ने अपनी जान गंवा दी। दुखद तो यह है रोहतक (हरियाणा) के निवासी 44 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु  एक महीने पहले ही एक बेटे के पिता बने थे, अभी वह अपने बच्चे के साथ ठीक से वक्त भी नहीं गुजार पाए कि इससे पहले ही उनका निधन हो गया। 

PunjabKesari
लोकेंद्र को 2016 में वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन मिला था। उनके पिता  जोगेंद्र सिंधु महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त सुपरिटेंडेंट हैं, जबकि पत्नी सुरभि सिंधु पेशे से डॉक्टर हैं। लोकेंद्र के साले भी एयरफोर्स में कार्यरत हैं और सूरतगढ़ में तैनात हैं।  लोकेंद्र की शादी कोविड-19 के दौरान हुई थी और 10 जून को ही उनकी पत्नी ने हिसार स्थित अपने मायके में एक बेटे को जन्म दिया था।लोकेंद्र के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार सुबह  ट्रेनिंग मिशन पर निकलने से पहले उन्होंने अपने बेटे की फोटो फैमिली ग्रुप में शेयर की थी और उसके कुछ देर बाद ही हादसे की खबर सामने आई। 

PunjabKesari
लोकेंद्र सिंह के साथ सुमेरपुर (पाली) के खिवंडी निवासी 23 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा में इस दुखद घटना में मारे गए। उनके माता- पिता उनके लिए लड़की ढूंढ रहे थे, पर किस्मत ने तो सेहरे की जगह कफन सजा दिया। इस हादसे में दोनों ही पायलटों का परिवार पूरी तरह से टूट गया है।  भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह फाइटर जेट एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था और सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। जेट तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ, ऐसा शुरुआती तौर पर माना जा रहा है।  घटना के बाद सेना की रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी। विमान नीचे गिरते ही छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गया और आसपास के खेतों में आग लग गई, मलबा चारों ओर बिखरा हुआ मिला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static