बच्चन हाउस में देर रात हुई पिज्जा डिलीवरी, घर में क्वारंटाइन है ऐश्वर्या-आराध्या
punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 10:29 AM (IST)
बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट बीते दिनों पाॅजिटिव आया। उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या की भी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।
इसी बीच देर रात बच्चन हाउस में पिज्जा की डिलीवरी हुई। उनके घर के बाहर पिज्जा डिलीवरी बाॅय स्पाट हुआ। पिज्जा डिलीवरी होने के तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं उनके घर के बाहर के गार्ड भी पूरी सेफ्टी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
बता दें अमिताभ और अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए खुद के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर दी थी। जिसके बाद से उनके फैंस और बाॅलीवुड हस्तियां उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। दोनों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर घर के बाकी स्दस्यों का टेस्ट किया गया।
जिसके बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबिक जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। दोनों को उनके घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है।