पायलट मां और को-पायलट बेटे ने साथ में उड़ाया Plane, पहले नहीं देखा होगा Mother's Day पर ऐसा सेलिब्रेशन
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 09:56 AM (IST)
यहां कल पूरे विश्व में मदर्स डे का खास दिन मनाया गया। हर किसी ने अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट जरुर दिया। किसी ने मां के साथ मिलकर केक काटा तो किसी ने मां के लिए स्पेशल रेसिपीज बनाकर मॉम को इम्प्रेस किया। एक ऐसा ही मदर्स डे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इंडिगो एयरलाइन्स के एक पायलट ने विमान में अपनी मां को फूलों को गुलदस्ता देकर मदर्स डे विश किया। फूलों का गुलदस्ता देने के साथ-साथ उसने अपनी मां के लिए एक छोटी सी स्पीच भी दी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इंडिगो के पायलेट ने अपनी मां के लिए मदर्स डे स्पेशल बनाया...
क्या दी स्पीच
When son becomes co-pilot of mom’s #MothersDay #MothersDay2022 @IndiGo6E #AvGeek pic.twitter.com/gMD1lg9ulu
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) May 8, 2022
पायलट ने स्पीच देते हुए कहा - 'देवियों और सजनों क्या मैं आपका कुछ समय ले सकता हूं। मेरा नाम अमन ठाकुर है। उसने कहा मदर्स डे का यह दिन हम सबके लिए बहुत ही खास है। आज के दिन आप सब अपनी मां के लिए प्यार जता रहें होंगे। मैं भी इस खास दिन पर अपनी मां को एक छोटी सी श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। मैं 24 साल से एयरलाइन्स की अलग-अलग उड़ानों में अपनी मां के साथ एक उड़ान भर रहा हूं पर आज पहली बार उनके साथ सह-पायलट करुंगा। आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया उसका दिल से धन्यवाद।'
एक मां को दिया ट्रीब्यूट
इंडिगो में साथ प्रथम अधिकारी के रुप में अमन ठाकुर विमान में अपनी मां के साथ सह-पायलट काम कर रहे थे। उनके द्वारा दी गए भाषण को हर किसी ने बहुत ही ध्यान से सुना ।
लोग कर रहें है वीडियो को पसंद
सोशल मीडिया पर पायलट और उनके मां को वीडियो लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं।