Teej Special: दुपट्टा नहीं, इस बार ट्राई करें फुलकारी ड्रैसेज

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 01:34 PM (IST)

सावन का महीना शुरू हो चुका है जिसका इंतजार महिलाओं को खास रहता है क्योंकि इस महीने में ही महिलाओं का पसंदीदा त्योहार तीज आता है। तीज के त्योहार पर महिलाएं लाल-हरी चूड़ियां और सोलाह श्रृंगार करके सहेलियों के साथ झूला झूलती है और लोकगीत भी गाती हैं। बात अगर इस दौरान पहने जाने वाले ड्रेस कोर्ड की करें तो वो ट्रेडीशनल सूट और फुलकारी दुपट्टा होता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

इंडियन फैशन में फुलकारी इम्ब्रॉयडरी को बेहद खास जगह मिली हुई है। यह दुपट्टे कई तरह के जैसे बाघ, थिरमा, दर्शन द्वार, बावन फुलकारी, कन्टेम्पररी फुलकारी वाले होते है, जो हैवी वर्क में होते हैं और प्लेन सूट को हैवी लुक देने में मदद करते हैं।

PunjabKesari

मगर आप सिर्फ फुलकारी दुपट्टा ही नहीं बल्कि इस इम्ब्रॉयडरी वाले फैब्रिक से कई ड्रैसेज स्टिच करवा सकती है और तीज के त्योहार पर पहन सकती है। चलिए आज हम आपको फुलकारी से बनी डिफरैंट डिजाइन्स वाली ड्रैसेज दिखाते हैं जिनसे आपको आइडिया मिल सकता है। 

मिरर वर्क विद फुलकारी दुपट्टा

PunjabKesari

प्लेन सूट विद फुलकारी क्रॉप जैकेट

PunjabKesari

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस विद नेहरू स्टाइल जैकेट

PunjabKesari

प्रिंटेड लैगिंग विद लॉन्ग फुलकारी कुर्ती

PunjabKesari

फुलकारी लहंगा विद स्ट्रेपी शिमर ब्लाउज

PunjabKesari

Picture Credit: Rimple and Harpreet Narjula 

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद फुलकारी लहंगा

PunjabKesari

ब्रोकेड वर्क पैंट विद फुलकारी टॉप

PunjabKesari

लहंगा या धोती विद फुलकारी पेपलम ब्लाउज 

PunjabKesari

लहंगा विद फ्रंट कट लॉन्ग फुलकारी जैकेट

PunjabKesari

फुलकारी अनारकली सूट

PunjabKesari

फुलकारी वर्क कुर्ती विद प्लेन सलवार 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static