फिर से बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं बिपाशा बसु, बोलीं- "फिल्में बहुत याद आती हैं"
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:27 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद अब उन्होंने अपने कमबैक को लेकर इशारा दिया है। एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा कि उन्हें फिल्मों की बहुत याद आती है और वे जल्द ही दर्शकों के सामने फिर से नजर आ सकती हैं।
बिपाशा ने दिया कमबैक का हिंट
हाल ही में ज़ूम के साथ बातचीत में जब बिपाशा से पूछा गया कि क्या वह फिल्मों में वापसी करेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “जब आप मुझे देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा। मैं वहां जाकर वे सभी इंटरव्यू दूंगी, जिनके लिए आप लोग मुझसे पूछ रहे हैं।” साफ है कि बिपाशा ने सीधे तो नहीं कहा, लेकिन उनकी बातों से कमबैक के संकेत जरूर मिलते हैं।
उन्होंने यह भी माना कि उन्हें फिल्मों की काफी याद आती है। बिपाशा बोलीं,- “हां, मुझे फिल्में बहुत याद आती हैं।”
ओटीटी पर भी नजर आ सकती हैं बिपाशा
बिपाशा बसु ने यह भी कहा कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,-“मैं किसी शो का हिस्सा बनने का इरादा रखती हूं क्योंकि आजकल ओटीटी पर बहुत दिलचस्प कंटेंट बन रहा है।” उनकी इस बात से उनके फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अब सबको इंतजार है कि बिपाशा किस फिल्म या ओटीटी प्रोजेक्ट के साथ वापसी करती हैं।
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt ने कान्स में पहनी पहली बार Gucci की Swarovski क्रिस्टल से सजी साड़ी
बिपाशा बसु का फिल्मी करियर
बिपाशा बसु ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से की थी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार, करीना कपूर और बॉबी देओल के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘कॉरपोरेट’, ‘रेस’, ‘ओमकारा’ जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया। अपनी ग्लैमरस छवि और परफॉर्मेंस के लिए वह हमेशा सराही जाती रही हैं।
बिपाशा की पर्सनल लाइफ
बिपाशा बसु की मुलाकात एक्टर करण सिंह ग्रोवर से 2015 में फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही और फिर 30 अप्रैल 2016 को दोनों ने शादी कर ली। साल 2022 में इस कपल ने अपनी बेटी ‘देवी’ का स्वागत किया।
बिपाशा इन दिनों मां बनने की जिम्मेदारियों और खुशी में डूबी हुई हैं। वह अक्सर अपनी बेटी के साथ क्यूट वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो खूब वायरल भी होते हैं।
फैन्स कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
बिपाशा बसु के इस इशारे के बाद उनके फैन्स में खुशी की लहर है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि बिपाशा किस नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी — फिल्म या वेब सीरीज़? अब सबकी नजरें उनके अगले कदम पर टिकी हैं।