पार्टी में लगाना है ग्लैमर का तड़का, तो इन हसीनाओं से लें परफेक्ट Smokey Eyes मेकअप टिप्स
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 01:47 PM (IST)

स्मोकी आई मेकअप ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इसे सही तरीके से करने से आपकी आंखें बड़ी, बोल्ड और आकर्षक लगती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का स्मोकी आई मेकअप हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप बॉलीवुड सेलेब्स से आइडिया लेकर स्मोकी आई मेकअप ट्राय करें और अपने लुक को ग्लैमरस बनाएं। यहां से लें कुछ आइडियाज
दीपिका पादुकोण की तरह क्लासिक ब्लैक स्मोकी आई
पहले आईलिड पर न्यूड या हल्का ब्राउन बेस आईशैडो लगाएं। ब्लैक या डार्क ब्राउन आईशैडो लेकर आउटर कॉर्नर पर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें। लोअर लैशलाइन पर भी ब्लैक काजल लगाकर हल्का स्मज करें, ताकि बोल्ड लुक मिले। मस्कारा और आईलाइनर से फिनिशिंग टच दें। पार्टी और नाइट इवेंट्स के लिए यह एकदम परफेक्ट है।
करीना कपूर का ब्राउन स्मोकी आई लुक
अगर बहुत डार्क लुक नहीं चाहिए, तो ब्लैक की जगह ब्राउन और कॉपर शेड्स चुनें। ब्राउन आईशैडो को आईलिड और लोअर लैशलाइन पर अच्छी तरह ब्लेंड करें। गोल्डन या ब्रॉन्ज हाईलाइटर लगाकर लुक को ग्लैमरस बनाएं। आईब्रो को भी अच्छी तरह शेप दें, ताकि फेस बैलेंस्ड लगे। डेली वियर और वेडिंग फंक्शंस के लिए इसे ट्राय किया जा सकता है।
आलिया भट्ट का सटल और सॉफ्ट स्मोकी आई लुक
ज्यादा बोल्ड नहीं, बल्कि सटल और नैचुरल स्मोकी लुक के लिए हल्के ब्राउन और ग्रे टोन का इस्तेमाल करें। केवल आउटर कॉर्नर पर डार्क कलर ब्लेंड करें और इनर कॉर्नर पर हल्का शिमर लगाएं। आईलाइनर बहुत गहरा न लगाएं, बल्कि हल्का विंग बनाएं। मस्कारा से नैचुरल लुक क्रिएट करें। कैजुअल आउटिंग और डे-टाइम लुक के साथ यह काफी सूट करेगा।

जान्हवी कपूर की गॉर्जियस ग्लॉसी स्मोकी आई
ग्लॉसी लुक के लिए ब्लैक, ब्राउन या ग्रीन शेड्स के साथ हल्का ग्लिटरमिलाएं। आईशैडो को वॉटरलाइन के पास भी अच्छे से स्मज करें, ताकि स्मोकी इफेक्ट बने। लास्ट में ट्रांसलूसेंट ग्लॉस लगाकर शाइनी टच दें। रेड कार्पेट और ग्लैमरस नाइट पार्टी के लिए न्यूड या ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं, ताकि लुक बैलेंस में रहे।

प्रियंका चोपड़ा की कोहल-रिम्ड स्मोकी आई लुक
कोहली वाली स्मोकी आई के लिए ब्लैक काजल को लोअर और अपर वॉटरलाइन पर डार्क अप्लाई करें। इसे स्मज ब्रश से हल्का सा फैलाएं, ताकि एक फेदरड स्मोकी इफेक्ट मिले। ऊपर से हल्का ब्राउन या डार्क ग्रे शेड मिलाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। ड्रामेटिक इफेक्ट के लिए फाल्स लैशेज या वॉल्यूम मस्कारा लगाएं।