सादगी का उपदेश देने वाले प्रेमानंद महाराज जी की लग्जरी कार को लेकर आपस में भीड़े लोग !
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 03:50 PM (IST)

नारी डेस्क: मोह-माया छोड़कर सादा जीवन जीने के लिए प्रेरित करने वाले आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो बहस का विषय बन गया है। इस वीडियो में महाराज जी एक लग्जरी कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसकी कीमत कम सक कम 2 करोड़ बताई जा रही है। जहां एक तरफ यूजर महाराज जी के बारे में तरह- तरह की बातें कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके भक्त ऐसे लोगों को जवाब दे रहे हैं।
Porsche for babas and maharajas. People in India don't really understand Marx. pic.twitter.com/pNYzGPWqct
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) April 11, 2025
04/04/2025 की तारीख वाले इस वीडियो में गुरु को काली पोर्श कार के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है। वे पुलिस और सहयोगियों द्वारा रास्ता साफ किए जाने के दौरान हाथ जोड़कर अनुयायियों का अभिवादन कर रहे हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि ‘जिनका जीवन भगवान को समर्पित है, वे इतनी मंहगी कार में कैसे बैठ सकते हैं?’ ऐसे में कुछ लोगों ने महाराज जी के भक्तों पर चुटकी लेते हुए कहा- उन्हें कुछ मत कहना नहीं तो उनके भक्त शुरू हो जाएंगे।
वहीं कुछ लोगों ने महाराज जी का बचाव करते हुए कहा- गलत अफवाहें फैलाने से पहले वीडियो में देखों यह कार संत की नहीं बल्कि उनके किसी भक्त की है जो अपनी मर्जी से उन्हें छोड़ने के लिए ले जा रहा है। एक भक्त ने लिखा- कुछ बोलने से पहले एक बार कार का नंबर तो देख लेते, संत के पास खुदका कुछ नहीं है जो भी है उनके भक्त उनके लिए कर देते हैं। एक अन्य ने लिखा- भक्त अपनी कार में बाबा को बैठाकर यात्रा करवाते हैं। उनकी कार के नंबरों को अगर चेक किया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।