बहनोई आयुष को लेकर पायल रोहतगी ने सलमान पर किए तीखे वार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 01:22 PM (IST)

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत की मौत के बाद एक बार फिर से नेपोटिज़म के मुद्दे की लपटें उठने शुरू हो गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत नेपोटिज़म के मुद्दे को लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स पर भड़की। अब इस रेस में एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी उतर आई हैं। उन्होंने सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा पर निशाना साधा है। 

पायल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुशांत के जाने पर बॉलिवुड वालों की तरफ इशारा करते हुए उनके गम की तुलना मगरमच्छ के आंसुओं से कर डाली है। इसके साथ ही पायल ने कैप्शन में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलिवुड के बड़े नाम मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, क्योंकि उन्हें बीइंग ह्यूमन होने का ड्रामा करना है। यह दोगले लोग क्या नहीं जानते थे कि सुशांत पर्सनल और प्रफेशनल लेवल पर दुखी थे ? यह तो सुशांत के दोस्त थे ? करण जौहर ने कहा कि वह खुद सुशांत के सम्पर्क में 1 साल से नहीं थे। मैं पूछना चाहती हूं क्यों ? क्यों यह लॉबी सिर्फ़ स्टार चिल्ड्रन को ही ब्रेक देता है, चाहे उनमें टैलंट हो या नहीं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#SushantSinghRajput की मौत पर बॉलीवुड के बड़े नाम मगरमछ के आंसू बहा रहे है क्यूँकि उन्हें Being Human होने का ड्रामा करना है। यह दोगले लोग क्या नहीं जानते थे कि Sushant personal और professional levels पर दुखी था ??? यह तो Sushant के दोस्त थे ??? #KaranJohar ने कहा कि वो ख़ुद Sushant के सम्पर्क में नहीं थे १ वर्ष से। मैं पूछना चाहती हूँ ???? क्यू ???? क्यूँ यह lobby सिर्फ़ star children को break देता है चाहे उनमें talent हो या नहीं ??? #payalrohatgi

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on Jun 15, 2020 at 6:56am PDT

 

इसके अलावा पायल रोहतगी ने ट्वीट कर कहा, 'आयुष शर्मा को सलमान खान ने लॉन्च किया क्योंकि उन्होंने उनकी बहन से शादी की थी, इसलिए नहीं कि वह टैलंटेड था। बेहद टैलंटेड ऐक्टर इसलिए चला गया क्योंकि उन्हें गैंग की तरफ से बॉयकॉट कर दिया गया था।' 

 

बता दें कि नेपोटिजम के मुद्दे को लेकर सलमान खान भी ट्विटर पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने भी सलमान और उनकी फैमिली पर उनका करियर तबाह करने के आरोप लगाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static