बहनोई आयुष को लेकर पायल रोहतगी ने सलमान पर किए तीखे वार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 01:22 PM (IST)
बाॅलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत की मौत के बाद एक बार फिर से नेपोटिज़म के मुद्दे की लपटें उठने शुरू हो गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत नेपोटिज़म के मुद्दे को लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स पर भड़की। अब इस रेस में एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी उतर आई हैं। उन्होंने सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा पर निशाना साधा है।
पायल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुशांत के जाने पर बॉलिवुड वालों की तरफ इशारा करते हुए उनके गम की तुलना मगरमच्छ के आंसुओं से कर डाली है। इसके साथ ही पायल ने कैप्शन में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलिवुड के बड़े नाम मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, क्योंकि उन्हें बीइंग ह्यूमन होने का ड्रामा करना है। यह दोगले लोग क्या नहीं जानते थे कि सुशांत पर्सनल और प्रफेशनल लेवल पर दुखी थे ? यह तो सुशांत के दोस्त थे ? करण जौहर ने कहा कि वह खुद सुशांत के सम्पर्क में 1 साल से नहीं थे। मैं पूछना चाहती हूं क्यों ? क्यों यह लॉबी सिर्फ़ स्टार चिल्ड्रन को ही ब्रेक देता है, चाहे उनमें टैलंट हो या नहीं।'
इसके अलावा पायल रोहतगी ने ट्वीट कर कहा, 'आयुष शर्मा को सलमान खान ने लॉन्च किया क्योंकि उन्होंने उनकी बहन से शादी की थी, इसलिए नहीं कि वह टैलंटेड था। बेहद टैलंटेड ऐक्टर इसलिए चला गया क्योंकि उन्हें गैंग की तरफ से बॉयकॉट कर दिया गया था।'
Ram Ram ji 🙏 #AyushSharma is launched by #SalmanKhan as he is married to His SISTER not because he is talented. But Salman didn’t know who was #SushantSinghRajput 😡, the extremely talented actor who passed away as he was boycotted by GANG. #PayalRohatgi #nepotisminbollywood pic.twitter.com/09zvrDByBX
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) June 16, 2020
बता दें कि नेपोटिजम के मुद्दे को लेकर सलमान खान भी ट्विटर पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने भी सलमान और उनकी फैमिली पर उनका करियर तबाह करने के आरोप लगाएं हैं।