Payal Malik की बर्तन धोकर छूटी जान, काली माता पर वीडियो से पहले भी रही कई सवालों के घेरे में

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 04:02 PM (IST)

नारी डेस्क:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पायल मलिक ‘मां काली’ के गेटअप में नज़र आईं। इस वीडियो के कारण उन्होंने सबके सामने माफी मांगी और सेवा के तौर पर लंगर में बर्तन मांजकर अपनी गलती स्वीकार की। इस दौरान उनके इमोशनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

 पायल मलिक से जुड़ी अन्य विवादों की झलक

पॉलीगेमी का समर्थन

पायल मलिक की खासी पहचान बिग बॉस ओटीटी के कारण बनी। यहां सबसे बड़ा विवाद तब उठा जब उनके पति अरमान मलिक ने अपनी बेस्ट फ्रेंड कृतिका मलिक से शादी की, और पायल ने उसे स्वीकार करके दोनों के साथ एक ही छत के नीचे परिवार बनाए रखा। इस वजह से पायल पर पॉलीगेमी (एक से अधिक पत्नी) को सपोर्ट करने का आरोप लगा।

विशाल पांडे विवाद

बिग बॉस के एक एपिसोड में पायल ने विशाल पांडे और कृतिका के बीच बातचीत को गलत तरीके से पेश किया। उन्होंने दावा किया कि अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

ये भी पढ़ें:   ऐश्वर्या राय की हूबहू कॉपी बन गई ये लड़की, बनारसी साड़ी और सिंदूर के साथ दिखा स्टनिंग लुक

तलाक ड्रामा'

बिग बॉस के बाहर आने के बाद पायल ने एक वीडियो बनाई जिसमें घोषणा की कि वे अरमान को तलाक देंगी और बेटे को लेकर घर छोड़ जाएंगी। लेकिन इस ड्रामे के बावजूद तलाक नहीं हुआ, जिससे पायल पर पब्लिसिटी स्टंट करने का आरोप लगा।

लीगल वाइफ का बयान

जब विवाद बढ़ा, तो पायल ने एक बयान जारी कर कहा कि वे ही अरमान की लीगल वाइफ (कानूनी पत्नी) हैं और आरोप कृतिका की तरफ़ नहीं जाने चाहिए। लेकिन इस बयान के बाद भी उन्हें सफाई देनी पड़ी।

पायल मलिक पिछले कुछ समय से विवादों के केंद्र में रही हैं पहला धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला वीडियो, फिर पॉलीगेमी, सोशल मीडिया पर झूठा आरोप, ‘तलाक ड्रामा’, और ‘लीगल वाइफ’ स्टेटमेंट। हालांकि हर विवाद में पायल ने सफाई दी और सेवा करके अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि वह विवादों से बाहर रही हों।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static