पुलिस वालों से बोलीं पायल- अनुराग को गिरफ्तार नहीं किया तो अनशन पर बैठ जाऊंगी
punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 05:46 PM (IST)
बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस पायल घोष सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने बाॅलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं अनुराग के खिलाफ एक्ट्रेस ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है। यहां तक कि पायल ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी न्याय की मांग की है। इसी बीच एक बार फिर पायल पुलिस स्टेशन पहुंची है।
मिली जानकारी के मुताबिक पायल ने अपने वकील नीतिन सातपुते के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए कहा है। पायल का कहना है कि अगर अनुराग को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह अनशन पर बैठ जाएंगी। पायल दूसरी बार पुलिस स्टेशन पहुंची और अनुराग के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग की है।
इससे पहले पायल ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मैंने एक दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जो अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह के कृत्यों के लिए दोषी हैं। मैं वही हूं जिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जबकि दोषी अपने घर पर आराम कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पीएमओ क्या मुझे न्याय मिलेगा सर।'
I have put down a case against a culprit who even others are convicting of similar acts and I am the one who is grilled and questioned. While the alleged and the guilty is chilling at his home. Will I get justice sir @natendramodi @PMOIndia @AmitShah #MeToo
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 26, 2020
गौरतलब है कि पायल ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि अनुराग ने खुद पर लगे इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं अनुराग दोनों एक्स वाइफ आरती बजाज और कल्कि कोचलिन ने फिल्ममेकर का सपोर्ट किया है।