दुल्हनों में फिर बढ़ा Patchwork Lehengas का क्रेज, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 01:57 PM (IST)

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। हर कुछ महीनों में हम देखते हैं कि शादी का एक नया चलन सामने आता है। कुछ ट्रैंड टिके रहते हैं जबकि कुछ पूरी तरह से भुला दिए जाते हैं। ऐसा ही एक ट्रैंड है जो कभी पुरानी नहीं होता... वो है पैचवर्क लहंगे (Patchwork Lehengas) का। 

PunjabKesari

जी हां, पैचवर्क लहंगे का चलन वापस आ गया है इसलिए उन्हें अपने वेडिंग वियर वॉर्डरोब में शामिल करने से चूके नहीं। कलरफुल मेहंदी लुक से लेकर ओटीटी ब्राइडल लुक तक, ये वेडिंग लहंगे हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। पैटर्न या थ्रेड पैचवर्क वाले ये लहंगे ना सिर्फ पहनने में कम्फर्टेब होते हैं बल्कि डिफरेंट लुक भी देते हैं।

PunjabKesari

क्या है पैचवर्क?

आमतौर पर इन्हें "पाइस्ड वर्क" के रूप में जाना जाता है, जो एक प्रकार का सुईवर्क है। इसमें कपड़े के टुकड़ों को एक साथ एक बड़े डिजाइन में सिलाई करना शामिल है। ऐसे में आप भी इन रियल ब्राइड्स से टिप्स लें और शादी में सबसे खूबसूरत दिखें।

PunjabKesari

मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यसाची के मल्टीकलर पैचवर्क लहंगे के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

अम्ब्रेला कट पेस्टल पैटवर्क ब्राइडल लहंगा।

PunjabKesari

बॉर्डर पैचवर्क ब्राइडल लहंगा।

PunjabKesari

अपनी मेहंदी, संगीत या हल्दी सेरेमनी के लिए आप इस तरह का ब्राइडल लहंगा चुन सकती हैं।

PunjabKesari

स्टनिंग पैचवर्क लहंगा विद मिरर वर्क।

PunjabKesari

जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो आप इस तरह का पैचवर्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

मोटिफ डिजाइन वाला स्टनिंग पैचवर्क लहंगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static