Parineeti Chopra की फ्लोलेस स्किन का राज है ये 4 चीजें, आप भी जरुर करें ट्राई
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:59 AM (IST)

परिणीति चोपड़ा की क्यूटनेस को लाखों लोग दीवाने हैं। उनकी स्किन भी गजब की ग्लो करती है। शूट के दौरान चेहरे पर हैवी मेकअप लगाने वाली परिणीति अपने स्किन का चार्म 15 मिनट की स्किन केयर से कैसे बनाए रखती है, आइए जानते हैं इसके बारे में...
क्लींजर
एक्ट्रेस अपने दिन की शुरुआत सबसे पहले अपने चेहरे को सूट करने वाले क्लींजर से साफ करती हैं। वो अपनी गर्दन और चेहरे को अच्छे से साफ करके ये सुनिश्चित करती हैं कि उनमें कोई धूल मिट्टी ना लगी हो।
मॉइश्चराइजर
परिणीति घर से बहार जाने से पहले चेहरे पर अच्छे से मॉइश्चराइजर जरुर लगाती हैं। वो कहती हैं 'मेरी कोशिश रहती हैं कि मैं शरीर के हर हिस्से में मॉइश्चराइजर लगा लूं ताकि नमी बनी रहे। मॉइश्चराइजर में मैं सिर्फ फ्रेश एलोवेरा का इस्तेमाल करती हूं क्योंकि मुझे नेचुरल चीजें ही इस्तेमाल करना पसंद है। मैं घर बाहर से पहले इसे अपने चेहरे पर जरुर लगाती हूं'।
लिप बाम
एक्ट्रेस अपने होठों को फटने और रूखा होने से बचाने के लिए लिप बाम लगाती हैं। वो कहती हैं, 'मैं अपने साथ कई तरह के लिप बाम कैरी करती हूं'।
अच्छी नींद
एक्ट्रेस का मानना है कि अच्छी नींद स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत जरुरी होती है। वो बताती हैं, 'मैं कोशिश करती हूं कि अच्छी डाइट से 8 घंटे की अच्छी नींद ले सकूं। मैं खाने में विटामिन से भरपूर एंटीऑक्सीडेंट चीजों को शामिल करती हूं, साथ ही पूरे दिन भरपूर पानी भी पीती हूं'।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

ओडिशा ट्रेन हादसे के 39 और शव एम्स भुवनेश्वर लाए गए, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 288

प्रतिशोध की भावना से न हो एफ.आई.आर.

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार