Parenting Tips: ये 5 बातें मां-बाप से चाहते हैं बच्चे, समझें तो बन जाएगा रिश्ता मजबूत!
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 02:49 PM (IST)
नारी डेस्क: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा खुश और सफल हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे कई बार अपनी भावनाएं या इच्छाएं सीधे तौर पर व्यक्त नहीं कर पाते? वो चाहते हैं कि उनके माता-पिता बिना बोले उनकी जरूरतों और इच्छाओं को समझें। बच्चों की इन छोटी-बड़ी ख्वाहिशों को पूरा कर आप उनके साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि बच्चे अपने माता-पिता से सीक्रेटली क्या चाहते हैं।
बिना जज किए उनकी बातें सुनें
बच्चों को अक्सर यह डर रहता है कि उनकी बात सुनते वक्त माता-पिता उन्हें जज करेंगे या कोई धारणा बना लेंगे। बच्चे चाहते हैं कि उनके माता-पिता बिना किसी पूर्वाग्रह के उनकी बातें ध्यान से सुनें। ऐसा करने से बच्चा आपसे खुलकर हर बात शेयर कर सकेगा और आप दोनों के बीच का रिश्ता बेहतर होगा।
खुलकर प्यार जताएं
बच्चों के लिए मां-बाप का प्यार सबसे खास और महत्वपूर्ण होता है। वो चाहते हैं कि आप उन्हें गले लगाएं, उनसे प्यार से बातें करें और दुलार करें। ये भावनात्मक जुड़ाव बच्चे को आत्मविश्वासी और इमोशनली स्ट्रॉन्ग बनाता है। आपका ये छोटा-सा कदम बच्चे को यह एहसास दिलाएगा कि वो परिवार में अहमियत रखता है।
मुश्किल वक्त में बस सलाह दें, फैसला न थोपें
अक्सर माता-पिता अपनी पसंद और विचार बच्चों पर थोपने लगते हैं, जो बच्चों को पसंद नहीं आता। बच्चे चाहते हैं कि आप उन्हें सिर्फ सलाह दें और उनके फैसले का सम्मान करें। ऐसा करने से बच्चा महसूस करता है कि आप उसकी परवाह करते हैं और उसकी स्वतंत्रता का आदर करते हैं।
उनके पैशन को समझें और सपोर्ट करें
बहुत से माता-पिता अपने बच्चों के पैशन को समझने या सपोर्ट करने में रुचि नहीं दिखाते। बच्चे चाहते हैं कि आप उनकी रुचियों और सपनों को पहचानें और उसमें उनकी मदद करें। चाहे वो किसी खेल, संगीत, कला, या किसी और चीज का पैशन हो, आपके समर्थन से बच्चा ज्यादा मोटिवेटेड और खुश रहेगा।
ये भी पढ़ें: बच्चे के दिमाग का दुश्मन! Chips-cake खाकर बन रहे Slow learners
उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं
बच्चों के लिए सबसे जरूरी है कि उनके माता-पिता उनके साथ समय बिताएं। बच्चे चाहते हैं कि आप उनके साथ खेलें, बातचीत करें, या उनकी दुनिया को समझें। जब आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं, तो वो न सिर्फ खुश रहते हैं बल्कि उनके मन में आपके लिए सम्मान और प्यार बढ़ता है।
कैसे पूरी करें बच्चों की ये ख्वाहिशें?
बच्चों से बिना गुस्से या पूर्वाग्रह के बात करें। दिन के कुछ घंटे उनके साथ बिताने की आदत बनाएं। उनकी रुचियों और समस्याओं को ध्यान से सुनें और समझें। हर दिन उन्हें यह महसूस कराएं कि वो आपके लिए खास हैं। जरूरत पड़ने पर सही मार्गदर्शन दें, लेकिन उन पर फैसले न थोपें।
बच्चों की इन छोटी-छोटी इच्छाओं को समझकर और पूरा करके आप उनके साथ मजबूत और भरोसेमंद रिश्ता बना सकते हैं। एक अच्छा रिश्ता न केवल बच्चे की खुशी का कारण बनता है, बल्कि उनकी मानसिक और भावनात्मक सेहत को भी बेहतर बनाता है।
नोट: बच्चों की भावनाओं और उनकी ख्वाहिशों को समझना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है। उन्हें प्यार, सपोर्ट और समझ देकर ही आप उनके जीवन में खुशियां ला सकते हैं।