शेफाली जरीवाला की मौत को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहा ऐसे आरोपों पर भड़के पराग त्यागी कहा- “सब लोग तुम जैसे नहीं”

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 12:53 PM (IST)

नारी डेस्क: शेफाली जरीवाला के निधन को 15 दिन हो चुके हैं। इस दर्दनाक समय में पराग त्यागी, शेफाली के पति, उनकी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। परंतु कुछ लोग ये आरोप लगा रहे हैं कि पराग अपनी पत्नी की मौत का इस्तेमाल पब्लिसिटी पाने के लिए कर रहे हैं। इन आरोपों के जवाब में पराग ने साफ और सटीक जवाब दिया है। पराग ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह शेफाली को हमेशा जिंदा रखेंगे। उन्होंने बताया कि वह ना केवल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बल्कि शेफाली के अकाउंट पर भी उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में पराग ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनके हाथ के साथ-साथ शेफाली और उनके पेट डॉग सिंबा का हाथ भी दिख रहा था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था – “हमेशा साथ रहेंगे।” इस वीडियो को देखकर कई फैंस भावुक हुए और पराग को हिम्मत रखने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं कुछ यूजर्स ने उन पर पब्लिसिटी पाने के आरोप भी लगाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)

पराग का करारा जवाब

पराग त्यागी ने अपने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, “जो लोग यह कहकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं कि मुझे इतनी जल्दी पोस्ट नहीं करना चाहिए... तो भाई, सब लोग आपकी तरह नहीं होते। परी (शेफाली) को सोशल मीडिया पर रहना बहुत पसंद था और मिलने वाले प्यार को वह इंजॉय करती थी। वैसे मैं कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं रहा।”

ये भी पढ़े: शेफाली जरीवाला की मौत का बनाया मजाक, पायल रोहतगी पर भड़के यूजर्स कहा- घटिया औरत है

‘शेफाली मेरे दिल में है और उसकी यादें संजो कर रखूंगा’

पराग ने आगे लिखा, “अब वह मेरे दिल में है, और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उसे हमेशा सभी से प्यार मिलता रहे। भले ही वह हमारे बीच नहीं है, पर सोशल मीडिया पर वह हमेशा रहेगी। यह अकाउंट सिर्फ उसी को समर्पित है। मैं उसकी प्यारी यादों को उसके फैंस के साथ शेयर करके संजोना चाहता हूँ। मुझे नेगेटिव लोगों की जजमेंट की कोई परवाह नहीं है। मुझे आपकी परवाह नहीं है, लेकिन मैं उन सभी प्यारे लोगों की परवाह करता हूँ, जो शेफाली को प्यार करते थे, अभी करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। मैं आप सभी के साथ उसकी यादों को संजो कर रखूंगा।”

PunjabKesari

शेफाली जरीवाला का निधन

27 जून की आधी रात को शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। वह अपने घर पर ही अंतिम सांस लीं। पुलिस के मुताबिक, उन्हें मृत अवस्था में पाया गया। परिवार और दोस्तों ने बताया कि शेफाली को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। पराग त्यागी ने बताया कि जब उन्हें यह स्थिति महसूस हुई, तो उन्होंने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत के दिन क्या हुआ था?

शेफाली की दोस्त पूजा घई ने बताया कि शेफाली ने उस दिन विटामिन सी की आईवी ड्रिप ली थी। इसके अलावा यह भी पता चला कि शेफाली एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं और जवां दिखने के लिए स्किन ट्रीटमेंट भी करा रही थीं। पराग ने पुलिस को बताया कि जिस दिन शेफाली की मौत हुई, उस दिन पूजा उनके घर पर थीं और व्रत रख रही थीं। भूख लगने पर शेफाली ने फ्रिज में रखा ठंडा खाना खाया, जिसके बाद उनका ब्लड प्रेशर गिरने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static