स्किन के दाग-धब्बे और झाइयां हो जाएंगी गायब, चेहरे पर लगाएं पपीते से बने ये Facemask
punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 06:14 PM (IST)
सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी पपीता बेहद फायदेमंद माना जाता है। इससे बना फेसपैक लगाने से त्वचा को कई सारे फायदे मिलते हैं। चेहरे के अनचाहे बालों से लेकर, मुहांसे दूर करने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए पपीते से बना फेसपैक बहुत ही कारगार माना जाता है। इसके अलावा यह चेहरे के काले दाग-धब्बे, झुर्रियां और झाइयां भी गायब करता है। पपीता त्वचा को कई तरह के फायदे देता है इसमें विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। आज आपको पपीते से बने कुछ ऐसे फेसपैक बताते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं...
पपीते और संतरे से बना फेसपैक
संतरा और पपीता दोनों ही विटामिन-सी का बहुत ही अच्छा स्त्रोत माने जाते हैं। इनमें पाए जाने वाले गुण त्वचा की सूजन कम करते हैं और चेहरे के काले दाग-धब्बे और झाइयां मिटाने के लिए भी यह फेसपैक आप चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
पका हुआ पपीता - 1
संतरे के टुकड़े - 5-6
कैसे करें इस्तेमाल?
. पके हुए पपीते को मैश कर लें और इसमें संतरे के टुकड़ों का रस मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
. 15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. रोजाना फेसपैक इस्तेमाल करने से आपको फर्क दिखने लगेगा।
पपीते और नींबू से बना फेसपैक
चेहरे की झाइयां और पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए और त्वचा की रंगत सुधारने के लिए आप पपीते और नींबू से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
पका हुआ पपीता - 1
नींबू का रस - 2-3 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. पके हुए पपीते को मैश करें और इसमें नींबू का रस मिला लें।
. दोनों चीजों को मिक्स करके 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और छोड़ दें।
. 15 मिनट के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।
. नियमित इस्तेमाल से चेहरे की रंगत सुधरने लगेगी।
पपीते और शहद से बना पैक
चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे मिटाने के लिए आप पपीते और शहद से बना फेसमास्क लगा सकते हैं। रुखी त्वचा के लिए यह फेसपैक बेहद लाभकारी है।
सामग्री
पका हुआ पपीता - 1/2 कप
दूध - 2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले पके हुए पपीते को मैश कर लें।
. फिर इसमें दूध, शहद मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्स करके एक मिश्रण बना लें।
. मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो ले।
पपीते और कच्चे दूध से बना फेसपैक
पपीते और कच्चे दूध से बना फेसपैक इस्तेमाल करके आप चेहरे के दाग-धब्बे कम कर सकते हैं। दूध एक बेहतरीन क्लींजर के तौर पर काम करता है। पपीते के साथ इसे मिलाकर लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है।
सामग्री
पपीता का पल्प - 1 कप
दूध - 2-3 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले पपीते का पल्प एक कटोरी में डालें।
. फिर इसमें दूध मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लें।
. 15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. हफ्ते में 2-3 बार फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं।