पलक मुच्छल ने अब तक 3947 बच्चों को दी नई जिंदगी- गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 03:34 PM (IST)

 नारी डेस्क: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल सिर्फ अपनी मधुर आवाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बड़े दिल और समाज सेवा के कामों के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने अब तक हजारों गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाकर उन्हें नया जीवन दिया है। इसी नेक काम के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। ‘हॉल ऑफ फेम’ से सम्मानित हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलक ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उनके चैरिटी वर्क को देखते हुए उन्हें 'हॉल ऑफ फेम' में जगह दी है। वो कहती हैं कि वह 7 साल की उम्र से ही दिल के मरीजों की मदद के लिए गाना गाती आ रही हैं।

3947 बच्चों की करवाई हार्ट सर्जरी

अपने पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए पलक मुच्छल ने पूरे देश के 3947 गरीब बच्चों की हृदय सर्जरी का खर्च उठाया है।वह बताती हैं कि उनका कॉन्सर्ट "सेव लिटिल हार्ट्स" से होने वाली कमाई सीधे इन बच्चों की सर्जरी में खर्च होती है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी वेटिंग लिस्ट में अभी 416 बच्चे और हैं, जिनकी सर्जरी के लिए वे लगातार मेहनत कर रही हैं।

रिकॉर्ड बनने पर कैसे मनाया जश्न?

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को कैसे सेलिब्रेट किया, तो पलक बोलीं “मेरी जर्नी में हर दिन जश्न जैसा होता है। रिकॉर्ड्स मुझे यह भरोसा दिलाते हैं कि मैं सही रास्ते पर हूँ। लोगों की मदद करने का अनुभव ही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।”

PunjabKesari

ऑपरेशन थिएटर में गीता का पाठ करती हैं

पलक ने बताया कि जब किसी बच्चे की सर्जरी उनके कॉन्सर्ट के जरिए स्पॉन्सर होती है, तो वे कोशिश करती हैं कि ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में मौजूद रहें। डॉक्टर उन्हें ऑपरेशन थिएटर में जाने की अनुमति भी दे देते हैं। वहां वह गीता, नवकार मंत्र और अन्य श्लोकों का पाठ करती हैं।

वह कहती हैं “जब डॉक्टर कहते हैं कि ‘बधाई हो पलक, तुम्हारा बच्चा बच गया’, वही मेरे लिए असली जश्न का पल होता है।”  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

static