पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर 5वीं बार बनी मां, दिया सचिन के बच्चे को जन्म, खुशी से झूमा पूरा परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:22 AM (IST)

नारी डेस्क: सीमा हैदर को भला कौन नहीं जानता होगा, पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा अब पूरी तरह से यहां की हो गई है। वह एक बार फिर मां बन गई हैं उन्होंने सचिन मीणा के बच्चे को जन्म दिया है, जिससे पूरा परिवार बेहद खुश है। पिछले कुछ दिनाें से सीमा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई थी , अब सचिन और उन्होंने बेटी का स्वागत किया है। यह पाकिस्तानी बहू अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई थी।

PunjabKesari
सीमा को सोमवार को ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उसने बच्ची को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि मां-बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ भारत में रह रही है, अब वह 5वीं बार मां बनी है। याद हो कि कुछ दिनाें पहले सीमा हैदर की गोदभराई की रस्म बेहद धूमधाम से हुई थी।  ऐसे में सीमा हैदर के मुंह बोले भाई एपी सिंह ने कहा था कि वह इस  बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलाएंगे।

PunjabKesari
बता दें कि एक परचून की दुकान पर नौकरी करने वाले सचिन की पबजी गेम के माध्यम से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर से दोस्ती हो गई। महिला नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ भारत आई और प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने लगी। सचिन कमरा किराये पर लेकर पाकिस्तानी महिला और उसके बच्चों के साथ रह रहा था। यह मामला सामने आने के बाद खूब विवाद हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static