आलिया भट्ट के सपोर्ट् में उतरी पाकिस्तानी एक्ट्रेस कहा- 'मुझे लगा ऐसा सिर्फ पाकिस्तान...'

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 04:43 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया है वह तब से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस से अपनी खूशखबरी जाहिर की थी। दोनों कपल्स इस न्यूज के बाद ट्विटर पर भी ट्रैंड करने लगे थे। इसी की चलते आलिया एक मीडिया रिपोर्ट को देखकर भड़क गई और मंगलवार को उनकी खिंचाई कर दी। आलिया ने मीडिया की आलोचना की, जिसके बाद कई सेलेब्स ने उनका स्पोर्ट भी किया। जिनमें से पाकिस्तानी एक्ट्रेस जारा नूर अब्बास भी शामिल हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

नूर अब्बास ने किया एक्ट्रेस को स्पोर्ट 

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि - 'उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की प्लॉनिंग इस तरह से की है कि उनके काम पर कोई असर न पड़े।' जिसके बाद नूर अब्बास ने आलिया की स्टोरी का रिप्लाई देते हुए कहा कि - 'महिलाओं को किसी को भी अपने मातृत्व या फिर टैलेंट को साबित करने की कोई जरुरत नहीं है।' रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल 2021 में जारा नूर का मिसकैरेज हो गया था। जारा ने इंस्टा स्टोरी लगाते हुए कहा कि- 'वो अपने हालातों को आलिया से रिलेट कर सकी हैं, कि कैसे  कई ब्रांड्स उन्हें उनकी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद छोड़ना चाहते थे।' 

PunjabKesari

'मुझे लगा कि पाकिस्तान में ही ऐसा होता है'

जारा ने कहा- 'मुझे लगा सिर्फ पाकिस्तान में ही ऐसे होता हैं। जब ब्रांडस को पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं तब वह मुझे छोड़ना चाहते थे। प्रेग्नेंट होने और एक एक्ट्रेस होने के नाते समाज को लगता है कि आप अब काम करने के लिए ठीक नहीं हैं।' इसके अलावा ड्यूरेफिशन ने भी आलिया के रिएक्शन का जवाब देते हुए कहा कि- महिलाओं को यह बताना बंद कर देना चाहिए, कि उन्हें शादी के बाद क्या करना है। शादी जिंदगी का एक हिस्सा है, कोई पड़ाव नहीं है।  

PunjabKesari

आलिया ने स्टोरी में क्या लिखा?

रिपोर्ट्स की मानें तो मॉम-टू-बी मिड जुलाई तक वापस आ जाएंगी और शूटिंग के बाद एक्ट्रेस आराम करेंगी। एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट शेयर कर लिखा - 'हम अभी भी पितृसत्तात्मक दुनिया में रहते हैं। किसी को भी किसी को उठाने की जरुरत नहीं है। मैं एक महिला हूं, कोई पार्सल नहीं हूं, मुझे आराम करने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है, लेकिन ये जानकार आपको अच्छा लगा कि आपके पास डॉक्टर सर्टिफिकेश होगा। ये 2022 चल रह है। क्या हम इस पुरानी सोच से बाहर निकल सकते हैं? मेरा शॉट रेडी है।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static