पाकिस्तान में भारी बारिश ने ले ली कई लोगों की जान, बाढ़ में बच्चों समेत बह गया पूरा परिवार

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 03:36 PM (IST)

नारी डेस्क:  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मानसून की बारिश ने 11 बच्चों सहित 18 लोगों की जान ले ली, जबकि 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 57 लोग घायल हो गए, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) पंजाब ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि अधिकांश मौतें पुरानी और खराब हालत में पड़ी इमारतों के ढहने से हुई है।
 

यह भी पढ़ें: पत्नी ऐश्वर्या से जुड़ी खबरें फैलाने वालों को अभिषेक ने दी चेतावनी
 

 बारिश से 27 घर क्षतिग्रस्त हो गए।  एआरवाई न्यूज के अनुसार, मौसम की रिपोर्ट में पंजाब के लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद और गुजरांवाला शहरों में शहरी बाढ़ का संकेत दिया गया है। पीडीएमए पंजाब के महानिदेशक ने कहा कि प्रांत के बड़े शहरों के लिए आकस्मिक चेतावनी जारी की गई है, जबकि अधिकारियों ने नदियों, नहरों और बरसाती नालों में नहाने और तैरने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 

यह भी पढ़ें: सादे सूट में भी चार चांद लगा देंगे दुपट्टे के ये डिजाइन
 

 इससे पहले रविवार को एक पारिवारिक पिकनिक उस समय दुखद रूप से समाप्त हो गई जब झोब में अचानक आई बाढ़ में मुल्तान से आए परिवार के छह सदस्य बह गए। बचाव अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में झोब में अचानक आई बाढ़ की घटना में तीन बहनों सहित चार महिलाएं डूब गईं, जबकि दो अन्य घायल हो गईं। इस बीच, पाकिस्तान के सियालकोट के एक परिवार ने स्वात नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण 11 सदस्यों को खो दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static