पढ़िए, संगम से पड़िला महादेव मंदिर तक का रास्ता और यात्रा करने की पूरी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 05:01 PM (IST)

 नारी डेस्क: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में स्नान करने के बाद भगवान महादेव के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको 16 किलोमीटर दूर स्थित पड़िला महादेव मंदिर जरूर जाना चाहिए। यह मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस मंदिर तक कैसे पहुंच सकते हैं और क्या इसका सफर कैसे करें।

पड़िला महादेव मंदिर का इतिहास

 पड़िला महादेव मंदिर, जिसे पांडेश्वर महादेव मंदिर भी कहा जाता है, थरवई रोड पर स्थित है। यह भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है। इस मंदिर के दर्शन से भक्तों को धार्मिक शांति मिलती है।

PunjabKesari

संगम से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी

संगम से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी 16 किलोमीटर है। इसके अलावा, अन्य प्रमुख स्थानों से मंदिर तक की दूरी इस प्रकार है:

सिविल लाइन हनुमान मंदिर ऑटो स्टैंड से पड़िला मंदिर की दूरी – 9 किलोमीटर

बस स्टैंड से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी – 10 किलोमीटर

रेलवे स्टेशन से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी – 12-14 किलोमीटर

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: 6 फरवरी से बदल जाएगा रामलला के दर्शन का समय, जानें अब कब खुलेंगे मंदिर के द्वार

कैसे पहुंचे पड़िला मंदिर? 

अगर आप अपनी निजी गाड़ी से जा रहे हैं, तो आपको संगम से लखनऊ-फाफामऊ रोड पर चलते हुए फाफामऊ बाजार होते हुए पड़िला मंदिर तक पहुंचना होगा। इसके अलावा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने के लिए आपको निम्नलिखित रूट का पालन करना होगा:

पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट और किराया

सिविल लाइन से ऑटो लेकर फाफामऊ जाएं: इसके बाद फाफामऊ से पड़िला मंदिर के लिए ऑटो या टैंपो लें। इस मार्ग पर यात्रा करने का कुल किराया करीब 30 रुपये होगा।

संगम से पड़िला मंदिर

पहले संगम से चुंगी तक जाएं, फिर चुंगी से सिविल लाइन के लिए ऑटो लें, और फिर सिविल लाइन से फाफामऊ के लिए टैंपो लें। इसका कुल किराया 40-50 रुपये तक होगा। इसके अलावा आप चुंगी से बैंक रोड होते हुए फाफामऊ के लिए रिक्शा या टैंपो भी ले सकते हैं।

PunjabKesari

बस स्टैंड से यात्रा: सिविल लाइन बस स्टैंड को फाफामऊ शिफ्ट किया गया है, जहां से आप सीधा टैंपो लेकर पड़िला मंदिर पहुंच सकते हैं।

रुकने की व्यवस्था: पड़िला महादेव मंदिर में धर्मशालाओं की व्यवस्था है, जहां आप रुक सकते हैं। यहां अलग-अलग कास्ट के लिए धर्मशालाएं बनी हुई हैं, जिनमें श्रद्धालु आराम से रुक सकते हैं।

आशा है कि इस जानकारी से आपको अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी। अगर यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static