ओवैसी का पाक पर वार, बोले- सुन लो..भारत से आधी सदी पीछे,परमाणु धमकी से डरने वाले नहीं
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:46 PM (IST)

नारी डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है। इस बीच पाकिस्तान के एक मंत्री ने भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दी, जिसे लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। आइए जानते हैं ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा।
पाकिस्तान की धमकियों पर ओवैसी का जवाब
असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से सिर्फ आधा घंटा नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे है। ओवैसी ने कहा, “आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान द्वारा दी जा रही परमाणु हथियारों की धमकी को भी खारिज कर दिया।
'परमाणु बम की धमकी न दें'
ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, लेकिन अगर आप किसी दूसरे देश में जाकर निर्दोष लोगों को मारते हैं तो कोई भी देश चुप नहीं रहेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा था। ओवैसी ने कहा, “यह कृत्य यह साबित करता है कि पाकिस्तान आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं और इन आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला पाकिस्तान ही है।”
पीएम मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सालों से आतंकवादियों को भारत के खिलाफ प्रशिक्षित किया है। ओवैसी ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत को पाकिस्तान की एयरफोर्स की नाकाबंदी करने और पाकिस्तान के इंटरनेट को हैक करने का अधिकार देता है। उन्होंने पीएम मोदी से यह भी कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें: Paresh Rawal सुबह उठकर बीयर की तरह पीते थे अपना यूरीन, करियर बचाने के लिए किया सब कुछ
कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है
ओवैसी ने कश्मीर को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। ओवैसी ने यह भी कहा, “कुछ टीवी चैनल्स पर कश्मीरियों के खिलाफ बयान दिए जा रहे हैं, जो बिलकुल गलत हैं। कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है, तो कश्मीरी भी हमारे अभिन्न अंग हैं। हम उन पर शक नहीं कर सकते।” उन्होंने एक कश्मीरी युवक का उदाहरण दिया, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई और एक अन्य कश्मीरी युवक का उदाहरण दिया, जिसने घायल बच्चे की जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चलकर उसे अस्पताल पहुंचाया।
ओवैसी के इन बयान से साफ है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ और कश्मीर के पक्ष में पूरी मजबूती से खड़े हैं।