गंजेपन का इलाज करवाने चमत्कारी कैंप में पहुंचे लोग, बाल तो नहीं उगे पर आंखें हो गई खराब

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 09:56 AM (IST)

नारी डेस्क:  पंजाब के संगरूर जिले से बेहद ही हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां  एक मंदिर में आयोजित नि:शुल्क गंजापन उपचार शिविर में "बाल झड़ने का उपाय" लगाने के बाद 65 से अधिक लोगों ने आंखों में जलन और पानी आने की शिकायत हुई। हालात यह पैदा हो गए कि कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। 
PunjabKesari

एक डॉक्टर ने बताया कि रविवार को शिविर में शामिल हुए कई लोगों ने वहां बाल झड़ने के इलाज के लिए उपलब्ध कराए गए तेल को लगाया। इसके तुरंत बाद कई लोगों की आंखों में जलन और लालिमा महसूस हुई। एक मरीज ने कहा कि उसने तेल लगाने के 10 मिनट बाद अपना सिर धोया लेकिन उसके बाद उसकी आंखों में जलन होने लगी। सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 65 से अधिक मरीजों ने आंखों में लालिमा, पानी आना और जलन सहित लक्षणों के लिए उपचार मांगा।
PunjabKesari

पुलिस के अनुसार शिविर के आयोजक सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।  भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और औषधि एवं जादुई उपचार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल इस कैंप का सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रचार किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि इस चमत्कारी दवा से बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और नए बाल उग आएंगे। बालों का तो पता नहीं लेकिन आंखों का जो हाल हुआ वो यह लोग उम्र भर नहीं भूल पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static