ऑस्कर अवार्ड 2025: एड्रियन ब्रॉडी बने बेस्ट एक्टर, विकेड समेत पांच फिल्मों ने जीते दो-दो अवॉर्ड्स

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 10:00 AM (IST)

 नारी डेस्क: 97वें ऑस्कर अवार्ड्स का आयोजन डॉल्बी थिएटर में धूमधाम से हुआ, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के लिए सितारों की झड़ी लगी। इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने जीता। इस समारोह में सीन बेकर ने अपनी फिल्म 'अनोरा' के लिए बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड जीते। 'अनोरा' और 'द ब्रूटलिस्ट' ने तीन-तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जबकि 'विकेड', 'ड्यून पार्ट 2' और 'एमिलिया पेरेज़' जैसी फिल्मों ने दो-दो अवॉर्ड्स जीते।

भारत की फिल्म...

भारत की फिल्म 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में nomination किया गया , लेकिन वह इस बार ऑस्कर नहीं जीत पाई। भारत की फिल्म 'अनुजा' को 97वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामांकित किया गया था। हालांकि, वह इस बार ऑस्कर नहीं जीत पाई और पुरस्कार 'आई एम नॉट ए रोबोट' को मिला। 'अनुजा' को प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के को-प्रोडक्शन में बनाया गया था, लेकिन वह अवॉर्ड्स की रेस में पीछे रह गई।

Best अवॉर्ड्स

बेस्ट फिल्म: फिल्म 'अनोरा' को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। यह फिल्म अब तक पांच ऑस्कर जीत चुकी है।

बेस्ट एक्ट्रेस: मिकी मैडिसन को फिल्म 'अनोरा' में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

बेस्ट एक्टर: एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए डैनियल ब्लमबर्ग को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवार्ड मिला।

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ब्राजील की फिल्म 'आई एम स्टिल हियर' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवार्ड मिला।

ये भी पढ़ें: सड़क के गड्ढों से तंग आकर इस शख्स ने किया ऐसा विरोध, वायरल हो गई तस्वीर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: 'द ब्रूटलिस्ट' को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड मिला, जिसे लोल क्रॉली ने जीता।

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: फिल्म 'विकेड' को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड मिला।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जोई सल्दाना को फिल्म 'एमिलिया पेरेज़' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म: 'नो अदर लैंड' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड मिला।

PunjabKesari

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: 'फ्लो' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड मिला।

जोई सल्दाना ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने के बाद भावुक होकर अपनी मां को याद किया। उन्होंने कहा, "मैं अप्रवासी माता-पिता की गौरवशाली संतान हूं और मैं डोमिनिकन मूल की पहली अमेरिकी हूं, जिसने अकादमी अवार्ड जीता।"

सीन बेकर ने अपनी फिल्म 'अनोरा' के लिए बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवार्ड जीतते हुए मजेदार अंदाज में कहा, "मैंने इस फिल्म को एडिटिंग में बचा लिया।"

इसके अलावा, गैल गैडोट और एड्रियन ब्रॉडी ने 2003 के ऑस्कर किस को फिर से रिक्रिएट किया, जिससे समारोह में एक यादगार पल बना।

कलाकारों को श्रद्धांजलि भी दी गई

समारोह के दौरान, दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इनमें जीन हैकमैन, मैगी स्मिथ, क्रिस क्रिस्टोफरसन जैसे नाम शामिल थे। मॉर्गन फ्रीमैन ने जीन हैकमैन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया।"

रेड कार्पेट पर सितारे

रेड कार्पेट पर एड्रियन ब्रॉडी, सेलेना गोमेज, एरियाना ग्रांडे और गैल गैडोट जैसे सितारों ने अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचा। ऑस्कर अवार्ड्स 2025 के इस साल के समारोह में कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्टिंग की, और कार्यक्रम की शुरुआत लॉस एंजिलिस में हुई जंगली आग के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने से हुई।

इस प्रकार, 97वें ऑस्कर अवार्ड्स का आयोजन यादगार रहा, जिसमें कई फिल्मों और कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
 
 

 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static