Operation Mahadev: इंडियन आर्मी ने Pahalgam Terror Attack का लिया बदला,  मार गिराए तीनों आतंकी

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 02:00 PM (IST)

नारी डेस्क: जहां एक तरफ पहलगाम आंतकी हमले को लेकर राजनीति चर्म पर है तो वहीं दूसरी तरफ सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल संदिग्ध आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने मार गिराया।


 भारतीय सेना ने चलाया 'ऑपरेशन महादेव' 

गौरतलब है कि सोमवार सुबह भारतीय सेना के 'ऑपरेशन महादेव' के तहत श्रीनगर के लिदवास इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया।


चाराें तरफ से घिरे आतंकी

रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने "तीन विदेशी" आतंकवादियों को घेर लिया है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मारे गए आतंकवादी कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े थे। इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।यह घटनाक्रम ऐसे दिन हुआ है जब संसद के मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static