सिर्फ 2 स्टेप वाला फेशियल, सारी गंदगी 5 मिनट में बाहर और चेहरा होगा एकदम साफ

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 12:57 PM (IST)

कॉफी ना सिर्फ एनर्जी व स्ट्रेस बूस्टर ड्रिंक है बल्कि यह आपकी सुंदरता बढ़ाने में भी मदद करती है। कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को जवां और कोमल बनाए रखने में मदद करती हैं। इसके लिए आपको मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं बल्कि आप घर पर पैक और स्क्रब बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं 2 स्टेप वाला कॉफी फेशियल , जिससे आपकी स्किन भी ग्लो करेगी और ब्यूटी प्रॉब्लम्स रहेंगी दूर।

इसके लिए आपको चाहिए

कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
नारियल तेल - 1 चम्मच
हल्दी - चुटकीभर
दही

PunjabKesari

पैक बनाने का तरीका

1. स्क्रब बनान के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
2. फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच नारियल तेल में हल्दी और दही मिक्स कर लें।

कैसे करें इस्तेमाल?

फेस क्लीजिंग

सबसे पहले फेसवॉश या क्लीजिंग मिल्क से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें, ताकि धूल-मिट्टी, मेकअप आदि निकल जाए। इससे स्क्रब और फेस पैक का असर भी ज्यादा होगा।

स्क्रबिंग

बनाए हुए स्क्रब से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। कम से कम 5-7 मिनट स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

PunjabKesari

फेस पैक

आप चाहे तो स्क्रब के बाद बिना चेहरा धोएं भी पैक लगा सकते हैं। फैस पैक को कम से कम 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

हफ्ते में कम से कम 1-2 बार यह 2 स्टेप वाला फेशियल जरूर करें। अगर समय की कमी रहती हैं तो हफ्ते में 1 बार यह फेशियल जरूर आजमाएं।

क्यों फायदेमंद है यह कॉफी फेशियल?

. त्वचा के काले, दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में यह फेशियल बहुत मददगार साबित हो सकता है।
. कॉफी पाउडर स्किन को टाइट बनाने में मदद करता है, जिससे समय से पहले झुर्रियां-झाइयों की समस्या नहीं होती।
. नियमित यह फेशियल करने से स्किन टाइट रहती है और आप समय से पहले बूढ़ी नहीं दिखती।
. इससे चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है और पोर्स भी क्लीन होते हैं, जिससे पिंपल्स जैसी पेशानियां नहीं होती।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static