लाड-प्यार के चक्कर में मां-बाप ने बच्चे को थमा दी जेली, खाते ही डेढ़ साल के मासूम की मौत
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:51 AM (IST)

नारी डेस्क: बच्चे को पैदा करना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है उनका पालन-पोषण। कई बार मां-बाप का लाड प्यार बच्चे की जान का दुश्मन बन जाता है। डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ , एक जेली ने उनकी जान ले ली। यह पहला ममला नहीं है इससे पहले भी एक छोटी सी लापरवाही के चलते कई बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद प्रीति जिंटा ने उठाया बड़ा कदम
सवाल यह है कि मां-बाप बच्चाें को लेकर इस तरह की लापरवाही कैसे कर सकते हैं? मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब डेढ़ साल के मासूम के मौत की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि आयुष लोधी नाम के बच्चे ने जब जेली खाने की जिद्द की तो परिवार वालों ने उसे तुरंत दे दी। जेल खाते ही वह रोने लगा और जोर-जोर से सांस लेने की कोशिश करने लगा।
यह भी पढ़ें: अरसों बाद शनि जयंती पर बन रहा है खास संयोग
पहले तो परिवार वालों को कुछ समझ नहीं आया, जब बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे लेकर अस्पताल भागे। जांच में सामने आया कि जेली बच्चे के गले में जेली अटक गई थी और उसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। डाॅक्टरों का कहना है कि 3 साल से कम उम्र के बच्चों को गोल, चिपचिपी, सख्त या फिसलन भरी चीजें देना खतरनाक हो सकता है। ये चीजें गले में फंसकर दम घुटने का कारण बन सकती हैं।