नीरज चोपड़ा ने चोरी- चुपके की शादी, गोल्डन बॉय की खूबसूरत दुल्हन के आगे Bollywood Heroines भी फीकी
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:51 AM (IST)
नारी डेस्क: भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया है। फैंस उस समय हैरान रह गए जब नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। ओलंपिक पदक विजेता ने हिमानी मोर को अपना जीवन साथी चुना है, जोअमेरिका में पढ़ाई कर रही है।
स्टार एथलीट ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'अपने परिवार के साथ जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा के लिए खुश।' पहली दो तस्वीरों में दूल्हा- दुल्हन शादी की रस्में निभाता नजर आ रहा है, वहीं एक तस्वीर में नीरज चोपड़ा अपनी मां का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधा यह जोड़ा अब हनीमून के लिए निकल गया है, जो उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत है। बता दें कि चोपड़ा के चाचा भीम ने मीडिया को बताया कि हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं। वह वर्तमान में अमेरिका में न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की।
नीरज के चाचा भीम ने पुष्टि की कि शादी भारत में हुई थी। हालांकि, उन्होंने स्थान का खुलासा करने से परहेज किया और कहा, "शादी दो दिन पहले हुई थी। वहीं कपल ने प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी के लिए पेस्टल आउटफिट्स चुने। जहां दुल्हनिया गुलाबी लहंगे में खूबसूरत लगीं, तो मैचिंग शेरवानी में नीरज का अंदाज भी काफी शानदार है। जिसके साथ उन्होंने वाइट पजामा पहना और एम्ब्रॉयडरी वाले शॉल को प्लीट्स बनाकर अपने शोल्डर पर टक इन करके एक हाथ पर कैरी किया। वहीं, गुलाबी पग में वह एकदम राजकुमार लग रहे थे। वहीं हिमानी ने अपने लुक को सिर पर नेट का दुपट्टा ओढ़कर कंप्लीट किया।
हिमानी ने गुलाबी लहंगे के साथ मैचिंग चूड़ा पेयर किया है, जिसमें सुनहरे और लाल कलर के कंगन भी मौजूद हैं। इसके साथ उन्होंने कांच की हरी चूड़ियां भी पेयर की हैं. उन्होंने अपने लुक को कुंदन और स्टोन वाले हैवी नेकलेस के साथ पूरा किया है। नीरज चोपड़ा की पत्नी ने पेस्टल दुल्हन बन कर बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात दे दी। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।