Basant Panchami: मां सरस्वती को अर्पित करें ये चीजें, मिलेगा सफलता का वरदान!
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 01:19 PM (IST)

हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह शुभ दिन 5 फरवरी 2022 दिन शनिवार को पड़ रहा है। शास्त्रों अनुसार, इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थी। ऐसे में यह शुभ दिन मां सरस्वती को समर्पित माना गया है। मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या, वाणी, बुद्धि, संगीत और कला की देवी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार, इस दिन देवी मां को कुछ खास चीजें चढ़ाने से शुभ माना जाता है। इससे देवी सरस्वती की असीम कृपा बरसती हैं। चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में...
पीले रंग के वस्त्र
देवी सरस्वती को पीला रंग अतिप्रिय होता हैं। ऐसे में इस शुभ दिन पर माता रानी को पीले रंग के वस्त्र जरूर चढ़ाएं।
पीले या सफेद रंग के फूल
घर के पूजा स्थल या मंदिर में जाकर मां सरस्वती को पीले या फिर सफेद रंग के फूल चढ़ाएं। मान्यता है कि देवी मां की असीम कृपा बरसती हैं।
. पीली बूंदी या चावल का लगाएं भोग
बसंत पंचमी के पावन दिन पर पीली बूंदी या चावल बनाकर देवी मां को भोग लगाएं। इसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांटकर खुद भी खाएं। ज्योतिष व वास्तु अनुसार, इससे सरस्वती मां प्रसन्न होती हैं।
पीले चंदन और केसर का तिलक लगाएं
बसंत पंचमी के शुभ दिन पर मां सरस्वती को पीले चंदन और केसर का तिलक लगाना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार, इससे धन के साथ विद्या की बढ़ोत्तरी होती हैं।
. पेन व कॉपी चढ़ाएं
सरस्वती माता को ज्ञान व बुद्धि की देवी माना जाता है। इसलिए इस दिन खासतौर पर मां को पेन और कॉफी चढ़ाएं। इसके बाद इसे खुद इस्तेमाल करें। इससे बुद्धि व ज्ञान में वृद्धि होगी। इसके साथ ही कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा।
pc: news18, latestLY
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने बरामद किया वो चाकू जिससे साहिल ने 21 वार कर ली थी साक्षी की जान

Noida News: 9 दिन बाद मासूम को मिली मां की गोद, महिला ने बताया बच्चा चोरी का मकसद....जानकर हर कोई रह गया दंग

शाह बोले- CBI-ज्यूडिशियल कमीशन करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच, लिया जाएगा सख्त एक्शन