58 की उम्र में 1 लाख करोड़ की NYKAA और इस तरह रच दिया अनोखा इतिहास

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 03:29 PM (IST)

ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के लिए देश की सबसे बड़ी मार्केटप्लेस  Nykaa  के शेयर आज स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुए।  कंपनी के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 77.87% प्रीमियम के साथ 876 रुपए ऊपर 2001 रुपए लिस्ट हुए। इसी के साथ नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन गई है।   ये देश की अकेली ऐसी  कंपनी है जिसका वैल्यूएशन अरब डॉलर में होने के बावजूद इसमें प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी आधी से ज्यादा है।

PunjabKesari
 6.5 बिलियन डॉलर की मालकिन बनी फाल्गुनी

बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार  फाल्गुनी नायर  जो लगभग आधे Nykaa का मालिकन हैं, अब लगभग 6.5 बिलियन डॉलर की मालकिन बन गई हैं।  लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। नायका का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी का नाम एफएसएन ई कामर्स वेंचर है। यह कंपनी 5,352 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर बाजार में आई है। नायका का आईपीओ 28 अक्टूबर को खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ।  बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि इस कैलेंडर वर्ष में आईपीओ के जरिये एक लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाए जाने की संभावना है। वर्ष 2021 में अभी तक 46 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से 80,102 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही हैं।

PunjabKesari

ऐसे करें चैक

नायका का लक्ष्य 5400 करोड़ रुपये जुटाने का था लेकिन कंपनी को 4.38 लाख करोड़ रुपये के आवेदन मिले हैं। 11 नवंबर को  BSE और NSE पर लिस्टिंग होने के आसार है। अलॉटमेंट की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको BSE के https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx या NSE के https://www1.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp वेबसाइट पर जाना होगा।

PunjabKesari
कब हुई नायका की शुरुआत

नायका की शुरुआत  पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में की थी। कंपनी के साथ अब तक  1,200 ब्रांड जुड़े चुके हैं, जिनका संबंधन मेक-अप, स्किन केयर, हेल्थ, हेयरकेयर से है।  कंपनी की साइट पर हर महीने 5.5 करोड़ ग्राहक लॉग-इन करते हैं।  कंपनी के पास देश में छह वेयरहाउस है और हर महीने इसे करीब 1.3 करोड़ ऑर्डर्स मिलते हैं।  फाल्गुनी नायर को नायका का आइडिया मल्टी-ब्रैंड ब्यूटी प्रोडक्ट स्टोर्स का दौरा करते हुए आया।  नायर का  मानना था कि कोई ऐसा सिंगल स्टोर नहीं था जहां सबकुछ मिल जाए,  फिर उन्होंने वैसा ही स्टोर बनाया।

PunjabKesari
ऑनलाइन खरीदारी का  Nykaa को हुआ फायदा

वहीं कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन खरीदारी का फायदा नायका को भी हुआ था।  Nykaa के ऑफलाइन चैनल में 31 मार्च, 2021 तक तीन अलग-अलग स्टोर फॉर्मेट में भारत के 38 शहरों में 73 फिजिकल स्टोर शामिल हैं।31 मार्च, 2021 तक, Nykaa ने व्यावसायिक वर्टिकल में 3,826 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड उपभोक्ताओं से लगभग 2 मिलियन SKU की पेशकश की। वित्तीय वर्ष 2021 में इसका कुल GMV 40,459.8 मिलियन रुपये था, जो वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले 50.7 फीसदी बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static