सिर्फ दुपट्टा ही नहीं फुलकारी को डिफरेंट तरीके से करें स्टाइल, यहां से ले  Ideas

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 01:54 PM (IST)

नारी डेस्क: लोहड़ी के त्यौहार पर पारंपरिक पहनावे का खास महत्व होता है, और फुलकारी उन पारंपरिक वस्त्रों में से एक है जो पंजाबी संस्कृति की पहचान है। लोहड़ी के अवसर पर आप फुलकारी को दुपट्टा, जैकेट,  ब्लाउज, कुर्ती, स्कर्ट, या शॉल के रूप में स्टाइल कर सकती हैं। इन तरीकों से फुलकारी को स्टाइल करके आप अपने पारंपरिक लुक में एक अनोखा और आकर्षक ट्विस्ट जोड़ सकती हैं।

PunjabKesari

फुलकारी दुपट्टा

 फुलकारी दुपट्टा सलवार-कमीज के साथ पारंपरिक तरीके से पहनना सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है। दुपट्टे को सिर पर या एक कंधे पर डालकर उसे पिन करें। आप फुलकारी दुपट्टे को एक कंधे पर शाल की तरह डाल सकती हैं, जिससे यह एक स्टाइलिश लुक देगा।

PunjabKesari

फुलकारी जैकेट

फुलकारी डिज़ाइन वाली लॉन्ग जैकेट को कुर्ता या प्लेन सूट के ऊपर पहनें। यह लुक आपको मॉडर्न और पारंपरिक दोनों का मेल देगा। फुलकारी की क्रॉप जैकेट को प्लेन साड़ी या लेहंगा के साथ पहनकर एक फ्यूज़न लुक क्रिएट कर सकती हैं।

PunjabKesari

फुलकारी ब्लाउज

 फुलकारी डिज़ाइन वाले ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनकर भी आप सबसे अलग दिख सकती हैं । यह लुक पारंपरिक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेगा।फुलकारी ब्लाउज को प्लेन लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। यह एक रॉयल लुक देगा और लोहड़ी के लिए परफेक्ट रहेगा।

PunjabKesari

फुलकारी कुर्ता या कुर्ती

 फुलकारी कुर्ता या कुर्ती को सलवार या पैंट के साथ पहनें। यह लुक बेहद आरामदायक और पारंपरिक लगेगा। फुलकारी कुर्ती को धोती पैंट के साथ पहनकर एक ट्रेंडी और मॉडर्न लुक पाया जा सकता है।

PunjabKesari

फुलकारी स्कर्ट

फुलकारी डिज़ाइन वाली स्कर्ट को प्लेन टॉप या ब्लाउज के साथ पहनें। आप इस लुक को ज्वेलरी और एंब्रॉइडर्ड फुटवियर के साथ पूरा कर सकती हैं। यकीन मानिए इस लुक की हर कोई तारीफ करेगा । 

PunjabKesari

फुलकारी शॉल

 फुलकारी शॉल को साड़ी, सलवार सूट, या यहां तक कि वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पहन सकती हैं। इसे अपने कंधे पर ड्रेस करें या गर्दन के चारों ओर लपेटें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static