ना मैं उसका बाप, ना बॉयफ्रेंड... Fatima को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कास्ट करने पर Aamir khan ने दी सफाई
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:19 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। अपने लंबे करियर में आमिर ने ज्यादा फ्लॉप फिल्में नहीं देखीं, लेकिन साल 2018 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म को लेकर अब आमिर खान ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद यह फिल्म पसंद नहीं आई थी और उन्होंने यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को इसमें बदलाव करने की सलाह भी दी थी।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से खुश नहीं थे आमिर खान
आमिर खान ने इंटरव्यू में साफ कहा कि वह इस फिल्म से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा, “मैंने यश चोपड़ा जी और डायरेक्टर को समझाने की कोशिश की थी कि फिल्म में कुछ सुधार किए जाएं। मैंने कहा था कि रिलीज़ से पहले कुछ बदलाव ज़रूरी हैं।” लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और फिल्म जैसी बनी थी, वैसी ही रिलीज़ कर दी गई। नतीजा ये हुआ कि फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
जब लीड रोल के लिए किसी एक्ट्रेस ने नहीं की हामी
आमिर खान ने बताया कि फिल्म में लीड फीमेल रोल के लिए कई बड़ी एक्ट्रेसेज़ को अप्रोच किया गया था। उन्होंने कहा,“हमने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेज़ को अप्रोच किया। लेकिन सबने इस रोल को करने से मना कर दिया। पूरी इंडस्ट्री में किसी ने इस किरदार को निभाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।” आमिर ने आगे बताया कि जब कोई और एक्ट्रेस तैयार नहीं हुई तो फातिमा सना शेख को लीड रोल में कास्ट करना पड़ा।
डायरेक्टर नहीं चाहते थे फातिमा को फिल्म में कास्ट करना
फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य फातिमा को फिल्म में लेने के पक्ष में नहीं थे। इसकी वजह थी कि आमिर खान और फातिमा सना शेख ने पहले फिल्म ‘दंगल’ में साथ काम किया था, जहां आमिर उनके पिता बने थे। आमिर ने कहा, “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फातिमा को मेरा लव इंटरेस्ट यानी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाना था। डायरेक्टर को लगा कि ऑडियंस इसे स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि दंगल में मैं उसका बाप बना था।” इसी सोच के चलते फिल्म में रोमांटिक ट्रैक को ही हटा दिया गया। यानी फातिमा और आमिर के बीच कोई रोमांटिक सीन नहीं रखा गया।
ये भी पढ़े: Saif Ali Khan हमले पर 5 महीने बाद Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा: “मैं सो नहीं…”
आमिर खान ने दिया अमिताभ-वहीदा रहमान का उदाहरण
आमिर खान इस सोच से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि वो खुद को फातिमा का बाप नहीं मानते और न ही असल जिंदगी में वह उनके बॉयफ्रेंड हैं। “हम फिल्म बना रहे हैं, ये सब किरदार हैं। अगर ‘दंगल’ में मैं उसका बाप था, तो इसका ये मतलब नहीं कि मैं असली में उसका बाप हूं। और अगर किसी फिल्म में लव स्टोरी हो तो दर्शक उसे अलग तरह से देखते हैं।”
आमिर ने इस संदर्भ में अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान का उदाहरण दिया। “उन्होंने एक फिल्म में मां-बेटे का रोल निभाया था और दूसरी फिल्म में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड भी बने थे। क्या तब लोगों ने ये कहा कि ये तो मां-बेटे थे, अब कैसे जोड़ी बन सकते हैं?”
"दर्शक बेवकूफ नहीं हैं" – आमिर का तगड़ा बयान
आमिर खान ने कहा कि ऐसी सोच रखना कि लोग रियल लाइफ को रील लाइफ से नहीं अलग कर पाएंगे, यह दर्शकों को कम समझना है। “ऑडियंस इतनी बेवकूफ नहीं है कि वह असल में मुझे उसका पिता मान लें। अगर हम ऐसा सोचते हैं तो हम दर्शकों को कम आंक रहे हैं।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दर्शक समझदार हैं और किरदारों और कलाकारों में फर्क करना जानते हैं।