Karanveer Mehra की एक्स वाइफ Nidhi Seth ने की दूसरी शादी, फोटोज शेयर कर कहा- ''प्यार संघर्ष नहीं''"
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 01:38 PM (IST)
नारी डेस्क: एक और बार करणवीर मेहरा ने विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी हासिल कर ली है, दूसरी ओर उनकी एक्स वाइफ निधि सेठ ( ने अचानक शादी से हर किसी को दंग कर दिया। हाल ही में, निधि ने दूसरी शादी की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।निधि सेठ से करणवीर मेहरा की दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी देविका मेहरा से 2018 में अलग होने के बाद करणवीर ने 2021 में कामना फेम एक्ट्रेस निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली। 2023 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए। अब निधि ने दूसरी शादी कर ली है।
निधि सेठ ने की दूसरी शादी
निधि सेठ ने 24 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया। निधि ने अपने न्यूली हसबैंड के साथ बैंगलोर के एक मंदिर में शादी की। निधि सेठ ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने अपने नए पति, जिनका नाम "एसके" है, के लिए लिखा, “तुमने मुझे यह दिखाया कि प्यार कोई संघर्ष नहीं, बल्कि एक खूबसूरत सफर है। हमारी शादी में हमेशा 'हम' होगा, न कि 'मैं'।”
निधि ने यह भी बताया कि पिछले दो सालों में उनके रिश्ते में कितना प्यार और विश्वास बढ़ा है। उन्होंने लिखा, “तुम्हारी वफादारी, देखभाल और दयालुता ने मेरी जिंदगी बदल दी है। मुझे पूरा यकीन है कि हमारा बंधन रोज़ मजबूत होगा। तुम मेरे साथ हमेशा रहे, हर खुशी और मुश्किल में। शुक्रिया 'हां' कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, एसके।”
फैंस और दोस्तों के रिएक्शन
निधि की पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्त खूब प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस फलक नाज़ ने लिखा, "निधि, बधाई हो। भगवान आपका भला करे।" अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा ने भी लिखा, "कितनी प्यारी तस्वीरें हैं, बधाई हो।" तो वहीं फैंस की कुछ मिली-जुली रिएक्शन थीं, किसी ने लिखा 'कौन है ये अंकल?', तो किसी ने कहा 'करण इसे कहीं गन्ना बेहतर था।'"
पति करणवीर मेहरा की निजी जिंदगी
करणवीर मेहरा की बात करें, तो वह भी अब प्यार में हैं। बिग बॉस 18 में उनके को-कंटेस्टेंट चुम दरांग के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गई हैं। अब यह देखना होगा कि वे दोनों अपनी नई शुरुआत को कैसे आगे बढ़ते हैं।
निधि का नया जीवन और करियर: निधि सेठ ने अपने तलाक के बाद बैंगलोर में शिफ्ट होकर इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बनाने की शुरुआत की थी।