नेहा मरादा की Pregnancy Myth से नाराज हुए लोग, दे डाली एक्ट्रेस को रिसर्च करने की हिदायत
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 07:09 PM (IST)

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट उनकी प्रेग्नेंसी फोटोज और वीडियो से भरा हुआ है। कभी वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं तो कभी प्रेग्नेंसी को लेकर रियलिटी और मिथ्स पर बात करती हैं। नेहा ने ऐसा ही एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
नेहा ने शेयर किए प्रेग्नेंसी मिथ्स और फैक्ट्स
नेहा मर्दा ने कॉमन प्रेग्नेंसी मिथ्स और फैक्ट्स को लेकर वीडियो शेयर किया है। जिनमें 5 अहम मिथ्स शामिल हैं। जैसे प्रेग्नेंसी में चाय/कॉफी नहीं पीनी चाहिए। प्रेग्नेंट लेडी को दो लोगों (मां-बच्चे) का खाना खाना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रैवल नहीं करना चाहिए। प्रेग्नेंट लेडी को एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए। मॉर्निंग में जी मचलाना, बेचैनी होना या उल्टी होना आम बात है। प्रेग्नेंसी में शारीरिक संबंध बनाना बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है।
नेहा ने बताए फैक्ट्स
इन सभी मिथ्स के नेहा मर्दा ने जवाब भी दिए हैं। नेहा ने कैप्शन लिख इन सभी बातों को झूठ और गलत बताया है। एक्ट्रेस के मुताबिक, कोई भी प्रेग्नेंट लेडी चाय या कॉफी पी सकती है। ओवरईटिंग नहीं करनी चाहिए, इससे आपका वजन बढ़ेगा और बच्चे को गैस की दिक्कत होगी। प्रेग्नेंट लेडी आराम से इस फेज में ट्रैवल कर सकती है। प्रेग्नेंट लेडी को एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ना चाहिए। सुबह उठते ही बेचैनी होना आम बात नहीं, चक्कर आना या उल्टी किसी भी समय हो सकता है।
लोगों ने किया ट्रोल
नेहा के ये सजेशन लोगों को पसंद नहीं आए हैं, इसलिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर में शारीरिक संबंध बनाना सेफ नहीं, प्लीज अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें और फिर ऐसी चीजों की नॉलेज शेयर करें।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये बातें मिथ नहीं हैं। हर प्रेग्नेंसी अलग होती है,तो वो करें जो डॉक्टर कहे।
यूजर्स ने एक्ट्रेस को रिसर्च करने की हिदायत दी है। प्रेग्नेंसी से जुड़ी इन बातों को मिथ बताने पर लोग नाराज हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

PGI में कार्यरत फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम