बर्बादी का कारण बन सकती हैं घर में पड़ी ये चीजें, होलिका दहन से पहले निकाल दें बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 01:36 PM (IST)

होली का त्योहार इस बार 8 मार्च को मनाया जाएगा। रंगो के त्योहार से पहले होलिका दहन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन से पहले घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करना बहुत ही जरुरी होता है ताकि होलिका दहन की अग्नि में नेगेटिविटी जलकर घर का वातावरण पॉजिटिव बन सके। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी चीजें जो होलिका दहन से पहले घर से बाहर निकाल देनी चाहिए.
पुराने कपड़े
होलिका दहन से पहले पुराने कपड़े जरुरतमंद लोगों को दान करें। वास्तु मान्यताओं के अनुसार, जिन कपड़ों का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे उनका दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है।
जूते चप्पल
होली की सफाई के दौरान पुराने जूते चप्पल भी घर से बाहर निकाल दें। घर में टूटे जूते चप्पल रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और आपको पैसे संंबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए होलिका दहन से पहले इन चीजों को अपने घर से बाहर निकाल दें।
टूटी तस्वीर
होलिका दहन से पहले यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर है तो उसे भी घर से बाहर निकाल दें। मान्यताओं के अनुसार, इससे घर में नेगेटिव एनर्जी का वास हो सकता है। यदि मंदिर में कोई भगवान की मूर्ति टूट गई है तो उसे पहले ही घर से निकालकर जल में प्रवाह कर दें।
लगाएं तुलसी का पौधा
घर में यदि तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे भी बदल दें। सूखी तुलसी का पौधा घर में लगाना अशुभ माना जाता है। होलिका दहन वाले दिन पूर्णिमा होती है ऐसे में आप उस दिन भी तुलसी का पौधा लगा सकते हैं।
नया झाड़ू
यदि आप नया झाड़ू खरीदने की सोच रहे हैं तो होलिका दहन से पहले झाड़ू ला सकते हैं। यदि झाड़ू पुरानी हो गई है तो उसे फेंके नहीं बल्कि नई झाड़ू लाकर पुरानी को मिट्टी में दबा दें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी