नीतू ने शेयर की कपूर खानदान के बच्चों के बचपन की तस्वीर, क्या आपको पहचान में आए रणबीर?
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 03:10 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी और फैमिली से जुड़ी तस्वीरें और यादें फैन्स से शेयर करती रहती हैं। इन दिनों उन्होंने अपने परिवार के बच्चों की अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
इस तस्वीर में करीना से लेकर करिश्मा कपूर के अलावा कपूर खानदार के बाकी बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। नीतू ने इस पाेस्ट के साथ लिखा- इस फोटो में कौन-कौन हैं। उन्हाेंने उन बच्चों को टैग भी किया है जो इसमें दिख रहे हैं। नीतू ने बताया है कि इस तस्वीर में करिश्मा कपूर, करीना कपूर हैं।
करीना इस फोटो में छोटे बालों में पहचान में नहीं आ रही हैं। इन दोनों के अलावा ऋतु नंदा के बच्चे निखिल नंदा और बेटी निताशा नंदा नजर आ रही हैं। ये चारों बच्चे एक छोटे बेबी के साथ पोज देते दिख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं।