Bridal Jewellery: दुल्हन की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये 6 नेकलेस डिजाइन्स
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 01:59 PM (IST)
शादी के दिन लड़कियां संजने-संवरने में कोई मौका नहीं छोड़ती खासकर जब बात आउटफिट्स और लहंगे की आती है तो वह एकदम गॉर्जियस दिखना चाहती हैं। ज्वेलरी से लेकर ईयररिंग्स उन्हें हर कोई चीज एकदम परफेक्ट चाहिए होती है। लेकिन अगर आउटफिट्स के साथ ज्वेलरी डिजाइनर नहीं होगी तो भी सारे लुक पर असर पड़ सकता है। ऐसे में लड़कियां ज्वेलरी को लेकर थोड़ी कंफ्यूज हो जाती हैं। अगर आप भी ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ज्वेलरी डिजाइन्स जिन्हें आप वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं...
टेम्पल ज्वेलरी
टेम्पल ज्वेलरी गोल्ड की होती है। इन दिनों खासकर बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच इसका काफी ट्रेंड है। अगर आप भी कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की ज्वेलरी एकदम बेस्ट ऑप्शन रहेगी।
डायमंड नेकलेस
ऑल टाइम ट्रेंड की अगर बात करें तो डायमंड नेकलेस से अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता। क्लासी और वेस्टर्न लुक के लिए आप इस तरह की ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं। खासकर डायमंड आपके ऑल टाइम लुक में चार-चांद लगा देगा।
सिंपल नेकलेस
अगर आप कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती तो इस तरह का सिंपल नेकलेस आप ब्राइडल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। खासकर अगर आप लाइट कलर वेडिंग में पहन रही हैं तो यह नेकलेस एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
कर्लड नेकलेस
आप व्हाइट के अलावा और भी कलर के नेकलेस अपनी वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। खासकर ग्रीन स्टोन के नेकलेस आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा देंगे। ग्रीन और व्हाइट पर्ल के इस नेकलेस को भी आप वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं।
हैवी नेकलेस
अगर आपको हैवी नेकलेस पंसद है तो आप इस तरह के नेकलेस को भी शादी में ट्राई कर सकती हैं। हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स और सिंपल मांगटीका के साथ आप अपना वेडिंग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
पोलकी कुंदन नेकलेस
आप पोलकी कुंदन नेकलेस भी अपने वेडिंग डे पर ट्राई कर सकती हैं। सिंपल और सोबर लुक के साथ आप शादी में और भी ज्यादा गॉर्जियस दिखेंगी। पोलकी और कुंदन के कॉम्बिनेशन का यह नेकलेस आपके लुक पर चार-चांद लगा देगा।