ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, दीपिका से की थी पूछताछ
punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 06:57 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी उन सभी से कड़ी पूछताछ कर रही है जिनका नाम इस केस में आ रहा है। पहले जहां इस केस में रिया का नाम आने के कारण उन्हें सलाखों के पीछे रखा गया है वहीं हाल ही में दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा से भी पूछताछ की गई थी।
अब खबरें आ रही हैं कि ड्रग मामले की जांच कर रहे एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें कि ड्रग मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ के दौरान वहां भी मौजूद थे।
दीपिका से की थी पूछताछ
आपको बता दें कि खबरें ये भी रही हैं कि उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई से वापस दिल्ली लौट गए हैं। इतना ही नहीं इस अधिकारी ने सुशांत केस में ड्रग एंगल में दीपिका से पूछताछ की थी।
लगातर बढ़ रही मुश्किलें
Deputy Director of Narcotics Control Bureau, KPS Malhotra tests positive for #COVID19.
— ANI (@ANI) October 4, 2020
ड्रग्स मामले में जैसे जैसे स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं वैसे वैसे इंडस्ट्री की मु्श्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में जहां इस केस में दीपिका ,सारा, रकुल और श्रद्धा का नाम सामने आया वहीं इसके बाद इंडस्ट्री के किंग खान का नाम भी इसमें सामने आया है।