अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा रेप का आरोप, Ex Wife ने रोते- राेते बताई अपनी पूरी कहानी
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 05:46 PM (IST)
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी के बीच जारी विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है। जहां एक तरफ बम्बई उच्च न्यायालय ने अभिनेता और उनकी पत्नी को अपने दो नाबालिग बच्चों से संबंधित मतभेदों को हल करने की कोशिश करने का सुझाव दिया, ताे वहीं दूसरी तरफ आलिया ने अपने पति पर रेप का आरोप लगा दिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर रो- रो कर अपना दर्द बयां किया है।
नवाजुद्दीन पर पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
आलिया का आरोप है कि नवाजुद्दीन अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा- , 'नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है, लेकिन मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए। जिसे बच्चों का डायपर तक बदलना न आता हो। वो आज अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके मुझसे मेरे बच्चे छीनना चाहता है। आज ये सब करके वो अपने आप को महान बाप दिखाने की कोशिश कर रहा है।'
आलिया ने रेप की शिकायत कराई दर्ज
ये बात बोलते-बोलते आलिया की आंखों से आंसू निकल आए। वीडियाे के आलिया ने अपने नोट में लिखा- 'एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर! उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है- वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी।'
कोर्ट ने दी सुलह करने की सलाह
सिद्दीकी ने उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अलग रह रही अपनी पत्नी को इस बारे में जानकारी देने का निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया था कि उनकी 12 वर्षीय बेटी और सात वर्षीय बेटा कहां हैं। ऐसे में न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी और न्यायमूर्ति पी. डी. नाइक की एक खंडपीठ ने अभिनेता और उनकी पत्नी को बच्चों के संबंध में अपने मतभेदों को हल करने की कोशिश करने के लिए कहा है। अदालत ने कहा- सिद्दीकी केवल अपने बच्चों और उनकी शिक्षा के बारे में चिंतित हैं। एक दूसरे के साथ बात करें। यदि यह काम किया जा सकता है तो अच्छा होगा कि मामले को सौहार्दपूर्वक निपटा लिया जाये।''
सिद्दीकी ने लगाए पत्नी पर भी आरोप
सिद्दीकी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता प्रदीप थोराट ने अदालत को बताया कि- ‘‘अभिनेता को इस बारे में जानकारी नहीं है कि उनके बच्चे कहां हैं। उन्होंने सोचा कि उनके बच्चे दुबई में हैं। लेकिन उन्हें अब बच्चों के स्कूल से एक मेल मिला है कि वे अपनी कक्षाओं में नहीं जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि अभिनेता की पत्नी नवंबर 2022 में बच्चों के बिना दुबई से भारत आई थी। महिला और उसके बच्चे दुबई के स्थायी निवासी हैं। पीठ ने जैनब के वकील रिजवान सिद्दीकी से पूछा है कि अभिनेता के बच्चे कहां हैं। रिजवान सिद्दीकी ने अदालत को बताया कि बच्चे अपनी जैविक मां के साथ हैं और वे दुबई वापस नहीं जाना चाहते हैं। वकील ने कहा, ‘‘दोनों बच्चे अपनी मां के साथ भारत में रहना चाहते हैं। वे यहां अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं।''
कोर्ट ने बच्चों को लेकर मांगी जानकारी
पीठ ने तब अभिनेता की पत्नी से अगले सप्ताह तक अदालत को इस बारे में बताने को कहा कि उन्होंने बच्चों की शिक्षा के संबंध में क्या तय किया है। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि तीन मार्च तय की। गौरतलब है कि आलिया ने मुंबई के वर्सोवा थाने में अभिनेता और उनकी मां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (दहेज उत्पीड़न) व 509 (सुरक्षा प्रदान करने के लिए) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अदालत से निर्देश देने की मांग की थी। वहीं, पिछले महीने वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी की शिकायत पर ज़ैनब के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था।