शाहिद कपूर और तृप्ति से नाराज हुए नाना पाटेकर,  ट्रेलर लॉन्च को बीच में छोड़कर चले गए

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 11:47 AM (IST)

नारी डेस्क:  अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। वह अपनी अपनी आने वाली फिल्म 'ओ'रोमियो' से ज्यादा अपने गुस्से को लेकर चर्चा में चल रहे हैं।  फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में  फिल्म के लीड हीरो शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के डेढ़ घंटे देर से आने के चलते दिग्गज एक्टर नाराज हो गए और वह सब कुछ बीच में छोड़कर चले गए। फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने इस सब की जिम्मेदारी ली है। 

PunjabKesari
मीडिया को संबोधित करते हुए, भारद्वाज ने कहा- "नाना पाटेकर चले गए हैं। वह स्कूल में एक शरारती बच्चे की तरह हैं। वह सभी को परेशान करते हैं। वह सभी का मनोरंजन करते हैं, और हर कोई उनके साथ रहना चाहता है। हम 27 साल से दोस्त हैं, और यह पहली बार है जब हमने एक साथ काम किया है। अगर वह यहां मौजूद होते तो बहुत अच्छा होता। वह अपने सिग्नेचर स्टाइल में खड़े हुए और कहा, 'तुमने मुझे एक घंटे इंतजार करवाया, मैं जा रहा हूं'। हमें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा। क्योंकि हम जानते हैं कि यही बात नाना को नाना पाटेकर बनाती है," ।

PunjabKesari
'ओ'रोमियो' का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया, जो दर्शकों को एक भयंकर, खूनी और तीव्र कहानी में ले जाता है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी मौजूद थे।  शाहिद कपूर लीड हीरो के तौर पर उस्तरा के रूप में एक खूनी रैम्पेज पर नज़र आते हैं - "एक कच्चा, बेकाबू और प्यार और हिंसा से बना एक गहरा उलझा हुआ गैंगस्टर।" ट्रेलर मुंबई की अंधेरी दुनिया के खिलाफ जुनून, शक्ति और अस्तित्व से भरी दुनिया की एक झलक दिखाता है। कहा जाता है कि यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म तृप्ति को एक परेशान महिला के रूप में पेश करती है जो उस्तरा से मदद मांगती है, लेकिन कहानी आगे बढ़ने पर चीजें और खराब हो जाती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static