युवक ने मंदिर में नग्न होकर मचाया बवाल, त्रिशूल लेकर भक्तों को दौड़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:41 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित पक्का तालाब के प्रसिद्ध तुरंतानाथ मंदिर में मंगलवार की रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक ने मंदिर परिसर में अचानक निर्वस्त्र होकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस घटना ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मचा दी और वे लोग पूजा छोड़कर इधर-उधर भागने लगे।

युवक की पहचान और उसका व्यवहार

मंदिर में उत्पात मचाने वाला युवक विशाल यादव बताया गया है जो नौरंगाबाद इलाके का रहने वाला है। जैसे ही वह मंदिर में घुसा, उसने अपने कपड़े उतार दिए और हाथ में त्रिशूल लेकर मंदिर में मौजूद लोगों को धमकाने लगा। जब लोग उसकी हरकतों का विरोध करने लगे तो वह और भी आक्रामक हो गया और गाली-गलौज करने लगा।

PunjabKesari

यह सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन युवक ने कुर्सियों और स्टूल से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। एक सिपाही के सिर पर स्टूल भी मारा गया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी।

युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल भेजा गया

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने युवक को काबू में कर रस्सियों से बांध दिया और उसे अस्पताल भेजा गया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति प्रदीप ने बताया कि युवक ने मंदिर की ग्रिल और जमीन पर सिर पटकना शुरू कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। यह देखकर आसपास के लोग डर गए और पुलिस को मदद के लिए बुलाया।

ये भी पढ़े: गुजरात में बड़ा हादसा, वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा, दो की मौत

मानसिक स्थिति की जानकारी

युवक की मां ने बताया कि विशाल मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह पिछले तीन दिनों से अजीब व्यवहार कर रहा था। घर में टिक नहीं पा रहा था और कई बार घर से भाग भी चुका था। पहले वह एक निजी स्कूल में कंप्यूटर टीचर था, लेकिन कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।

युवक की पहचान पैन कार्ड से हुई

पुलिस को युवक का एक पैन कार्ड भी मिला, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। फिलहाल उसे डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की टीम उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति की गहन जांच कर रही है।

मंदिर में हुई इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो मंदिर में मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक के पारिवारिक और मानसिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static