शादी वाले दिन हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये Trendy Nail Arts, जरुर करें एकबार ट्राई
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 02:50 PM (IST)
शादी का दिन लड़कियों के लिए बहुत ही खास होता है। अपने दिन को और भी खास और यादगरा बनाने के लिए होने वाली नई-नवेली दुल्हनें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में ज्यूलरी, आउटफिट्स, मेकअप हर चीज उन्हें परफेक्ट चाहिए होती है लेकिन इन सबके चक्कर में लड़कियां अपने हाथों का ख्याल रखना भूल जाती हैं। हाथों पर भी शादी वाले दिन सबकी नजर जाती है। शादी से पहले आप हाथों में नेल आर्ट् करवा सकती हैं। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिन्हें होने वाली दुल्हन ट्राई कर सकती हैं....
अगर आपका लहंगा मैरुन और गोल्ड कलर का है तो आप इस तरह के दोनों शेड्स का मिक्स नेल आर्ट्स आप अपने हाथों में करवा सकती हैं।
डॉर्क मैरुन और ब्राइट कलर का नेल आर्ट आपके हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगे। खासकर ब्राइट कलर के लहंगे के साथ आप इस तरह का नेल आर्ट करवा सकती हैं।
लाइट शेड लहंगे के साथ आप ऐसा शिमरी नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। सिंपल और लाइट शेड नेल आर्ट आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगे।
ग्रे कलर के लहंगे के साथ आप इस तरह का ट्रेंडी नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं।
स्टोन वर्क नेल आर्ट आप अपने लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। खासकर लाइट शेड लहंगे के साथ इस तरह का नेल आर्ट एकदम परफेक्ट रहेगा।
इस तरह का मल्टी कलर नेल आर्ट भी आप वेडिंग में करवा सकती हैं। खासकर सिंपल और यूनिक लुक के लिए यह आइडिया एकदम बैटर रहेगा।
फ्लोरल नेल आर्ट भी आप वेडिंग डे में करवा सकती हैं।
इस तरह का हार्ट शेप नेल आर्ट भी आप अपने वेडिंग डे वाले दिन करवा सकती हैं।
अगर आपके नाखून लंबे-लंबे हैं तो इस तरह का नेल आर्ट एकदम परफेक्ट लुक देगा।
डबल शेड नेल आर्ट भी आप अपने नाखूनों पर करवा सकती हैं। यह नेल आर्ट आपको एक ट्रैंडी और यूनिक लुक देगा।