नई नवेली बहू के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रेंडली दिखे नागार्जुन, लोग बोले- ससुर जी के इरादे ठीक नहीं है
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 04:10 PM (IST)
नारी डेस्क: 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला कल आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए गए।। हालांकि इस दौरान उनके साथ मशहूर अभिनेता नागार्जुन को देखकर लोग थोड़े नाराज हो गए। लोगाें का कहना है कि वह अपने बेटे- बहू के साथ ही जगह क्यों घूम रहे हैं उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ रहे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कपल मंदिर में अंदर बैठे पूजा करते नजर आ रहे हैं। उनके आसा- पास पंडित और लोग खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में शोभिता के ससुर को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि चैतन्य को जिस तरह से शोभिता का ध्यान रखना चाहिए वैसे नागार्जुन रख रहे हैं।
लोगों का गुस्सा तब बढ़ गया जब बहू और ससुर का एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें देखा गया कि जब शोभिता धुलिपाला अपने माथे पर तिलक लगाती हैं तो नागार्जुन उनके बाल पकड़ लेते हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "जब शोभिता के बाल चेहरे पर नहीं आ रहा है तो ये पकड़े क्यों हैं।" दूसरे ने लिखा, "ये कुछ ज्यादा ही ओवरएक्टिंग कर रहा है।"
वहीं एक यूजर ने पुरानी बात को याद करते हुए लिखा- "नागार्जुन ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी बहू को हॉट और सेक्सी कहा था।" कुछ लोगों ने एक्टर को यह भी नसीहत दी कि वह कुछ देर के लिए बहू और बेटे काे अकेला छोड़ दें, हर जगह उनका साथ रहना ठीक नहीं है। कुछ ने ता यह भी कह दिया कि ससुर जी के इरादे ठीक नहीं है