Swim suit में Mrunal Thakur का Cannes डेब्यू, Sara का दूसरा Cannes लुक आया लोगों को पसंद
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 04:01 PM (IST)
सारा ने भी इस बार कांस में एंट्री ली । पहले दिन वह अबूजानी संदीप खोसला के लहंगे में दिखी वही दूसरे दिन भी उन्हें अबुजानी संदीप खोसला की ही साड़ी स्टाइल ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में देखा गया। साड़ी के साथ सारा ने मैचिंग वाइट ब्लैक pearls नेकलेस पहना था। आपको सारा का दूसरा कांस लुक कैसा लगा जरुर बताए।
वही उर्वशी रौतेला दूसरे दिन लाइट ऑरेंज कलर के गाउन में दिखी जिसे डिज़ाइनर तारिक एडिज ने डिज़ाइन किया था।उर्वशी का गाउन टूले ruffles स्टाइल था । हॉल्टर नेक इस गाउन के ऊपर हेवी वर्क था। लेकिन यूज़र्ज़ को उर्वशी का hairstyle पसंद नही आया।
वही इस बार ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी कांस डेब्यू कर रही है उनकी पहली लुक सामने आई है जिसने उन्होंने ब्लैक नेटेड स्विम सूट के साथ ग्लिटरी जैकेट वियर की थीं। जैकेट को ध्रुव कपूर ने डिज़ाइन किया था जबकि स्विमसूट स्टूडीओ वेरांडा लेबल से था। मृणाल ने वैंडल वर्ल्ड के एयररिंग्स और क्रिस्चन लौबूटिन के शूज़ पहन कर अपनी लुक कम्प्लीट की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

राधा अष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां की पूजा, मिलेगा आशीर्वाद