Mumbai Rail Accident: ट्रेन से लटककर सफर कर रहे यात्री गिरे नीचे, 5 की मौके पर मौत व कई घायल
punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 12:08 PM (IST)

नारी डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी एक चलती ट्रेन से गिरकर कम से कम 5 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है ओर कई के घायल होने की आशंका है। भारी भीड़ के चलते कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए। उसी वक्त बगल की पटरी से एक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजर रही थी। यह हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।
यह भी पढ़ें: बेवफा बहू को लेकर राजा रघुवंशी के परिवार का आया बयान
पुलिस ने बताया कि घटना जिले के मुंब्रा स्टेशन के पास हुई। अधिकारियों के अनुसार, ठाणे जिले के मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच ‘फास्ट लाइन' रेल की पटरियों पर लोग चलती ट्रेन से गिर गए। ट्रेन के गार्ड ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे नियंत्रण कक्ष को पटरी के किनारे घायल पड़े यात्रियों के बारे में सूचना दी। घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: मेरठ की मुस्कान से दस कदम आगे निकली सोनम
एक अधिकारी ने कहा कि पीक ऑवर के दौरान भारी भीड़ थी, इसलिए कई लोग ट्रेन के दरवाजों पर खड़े थे। ट्रेन चल रही थी, तब कम से कम 10 यात्री नीचे गिर गए, उनमें से5 को मृत घोषित कर दिया गया।मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना कैसे हुई।