COVID-19: स्मृति ईरानी ने यूं कहा फैशन इंडस्ट्री को शुक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:09 PM (IST)

टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने भारत के फैशन डिज़ाइन काउंसिल (Fashion Design Council of India) की तरफ  प्रतिअभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस काउंसिल की सराहना ही नहीं बल्कि दिल से शुक्रिया भी किया है। दरअसल, जो लोग जूनियर लेवल पर फैशन इंडस्ट्री में अपना योगदान निभाते है। उनके वेतन पर कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से बहुत बुरा असर पड़ा है। अब इस वेतन का भुगतान फैशन इंडस्ट्री ही पूरा कर रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Message from the Hon'ble Minister of Textiles @smritiiraniofficial for All Fashion Designers, stakeholders and supporters of the fraternity. Sincere gratitude from the FDCI Board of Governors and FDCI team. #InThisTogether

A post shared by FDCI (@fdciofficial) on Apr 7, 2020 at 3:32am PDT

यह बात अपने आप में सराहनीय है। इस बुरे वक्त में भी अपनी कंपनी के बारें में न सोचकर लोग एक दूसरे के लिए आगे आ रहे है। इस बात पर मिनिस्टर साहिबा ने अपना प्रतिअभार व्यक्त किया है।Dabiri Couture ने अपने इंस्टाग्राम पेज स्मृति का यह वीडियो एक स्टोरी की तरह शेयर किया है। उन्होंने FDCI के चेयरमैन सुनील सेठी (Sunil Sethi) का भी शुक्रिया किया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COVID-19 SUPPORT FUND FDCI has taken the lead to set up a COVID-19 Support Fund (CSF by FDCI) to provide financial assistance to small businesses and young designers in need. For more information, please write to us at csf@fdci.org and follow the link in our bio. Further details to follow. #InThisTogether #CSFbyFDCI

A post shared by FDCI (@fdciofficial) on Mar 28, 2020 at 4:50am PDT

स्मृति ने 'भारतीय फैशन उद्योग देश का गौरव है। आज जो लोग एक कपड़े पर सपने बुनते हैं, वे एक सहायता समूह के साथ मिलकर बुनाई कर रहे हैं। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया का आभार, सुनील सेठी के नेतृत्व में, आभार। COVID-19 फंड, मुझे उम्मीद है कि निधि जो डिजाइनरों, डिजाइन घरों और उनसे जुड़े अन्य संगठनों की सहायता से एक साथ आएगी, इन चुनौतीपूर्ण चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद करेगी।मेरा विश्वास एक साथ है और हम इन सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। टेक्सटाइल मंत्री के रूप में, मैं केवल यह कह सकती हूं कि आप हमें अपनी चुनौतियों के माध्यम से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे ताकि हम साथ मिलकर काम कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static