दुनिया की सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट्स, नंबर 1 पर कौन?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:06 AM (IST)

नारी डेस्क: आजकल इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से लोग घंटों ऑनलाइन रहते हैं—कुछ पढ़ते हैं, कुछ देखते हैं और कुछ बस स्क्रॉल करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कौन-कौन सी वेबसाइट्स पर लोग सबसे ज्यादा विजिट करते हैं? इन साइट्स में कुछ नाम ऐसे हैं जो शायद आप रोज इस्तेमाल करते हैं। चलिए जानते हैं इन टॉप वेबसाइट्स के बारे में-

गूगल (Google)

मंथली विजिट: 83.1 अरब (83.1 Billion) गूगल दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है। कुछ भी सर्च करना हो, जानकारी चाहिए हो या रास्ता पूछना हो – हर चीज का पहला हल गूगल ही देता है।

PunjabKesari

यूट्यूब (YouTube)

मंथली विजिट: 29.6 अरब- वीडियो देखने का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म यूट्यूब है। यह गूगल की ही कंपनी है। साल 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.65 अरब डॉलर में खरीदा था।

ये भी पढ़ें: 'महाकुंभ' से फेमस हुई मोनालिसा अब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, नया लुक देख हर कोई रह गया हैरान!

फेसबुक (Facebook)

मंथली विजिट: 12.7 अरब-फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां लोग फोटो, वीडियो और पोस्ट शेयर करते हैं। यह मेटा (Meta) कंपनी का हिस्सा है और 2004 में शुरू हुआ था।

PunjabKesari

इंस्टाग्राम (Instagram)

मंथली विजिट: 5.9 अरब-यह भी मेटा का ही प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम पर लोग फोटो, रील्स और स्टोरीज शेयर करते हैं। यह 2010 में लॉन्च हुआ था और युवाओं में बहुत पॉपुलर है।

एक्स (X.com / Twitter)

मंथली विजिट: 4.7 अरब- पहले इसका नाम ट्विटर था, लेकिन एलन मस्क ने इसे खरीदकर नाम बदल दिया। अब यह X नाम से जाना जाता है। यहां लोग छोटे-छोटे विचार और अपडेट साझा करते हैं।

PunjabKesari

वॉट्सऐप (WhatsApp Web)

मंथली विजिट: 4.5 अरब- यह एक मैसेजिंग ऐप है, लेकिन इसका वेब वर्जन भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। आप यहां चैट, कॉल, वीडियो शेयर और फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।

इंटरनेट और सोशल मीडिया का बढ़ता इस्तेमाल

एक औसत स्मार्टफोन यूजर रोजाना करीब 2 घंटे 26 मिनट सोशल मीडिया पर बिताता है। अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में भी सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। उदाहरण के लिए, पूर्वी और मध्य अफ्रीका में हर 11 में से 1 व्यक्ति सोशल मीडिया का यूजर है।

 गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और वॉट्सऐप जैसी वेबसाइट्स आज के डिजिटल युग में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली साइट्स बन गई हैं। यह दिखाता है कि लोग सूचना, मनोरंजन और संवाद के लिए इंटरनेट पर किस कदर निर्भर हो चुके हैं।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static